Positive India: तीन सौ परिवारों को दिया राशन, दुकानदारों ने भी बांटी खीर Meerut News

मेरठ में लोगों ने गरीबों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। ये अपने क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए राशन व भोजन की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 11:17 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 11:17 AM (IST)
Positive India: तीन सौ परिवारों को दिया राशन, दुकानदारों ने भी बांटी खीर Meerut News
Positive India: तीन सौ परिवारों को दिया राशन, दुकानदारों ने भी बांटी खीर Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Positive India नौचंदी क्षेत्र के राम बाग कॉलोनी मे चूने वाले बाग मे रहने वाले लगभग 300 गरीब परिवारों को शनिवार को तीन सौ जरूरतमंद परिवारों को चावल-दाल वितरित किया गया। इन सामग्री का वितरण चौ. चरण सिंह विवि के प्रो. जमा अहमद सिद्दीकी और समाज सेवी रिफाकत गांधी ने एसएचओ नौचंदी की उपस्थिति में प्रदान किया। उन्होंने पांच कुतल चालव व एक कुंतल दाल प्रदान किया। प्रो. सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया है कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए इसलिए जरूरतमंद लोगों तक यह मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय देश के अंदर कोरोना वायरस के चलते जो स्थिति बनी हुई है, हमें संयम से काम लेने की आवश्यकता है। हम घरों के अंदर रहें और जिला प्रशासन का सहयोग करें। जरूरत मंद और गरीबों की साहयता करें।

अध्यन स्कूल ने गाजियाबाद भेजीं 38 बसें

दिल्ली एनसीआर में कार्यरत हजारों की संख्या में लोग घर जाने के लिए गाजियाबाद में एकत्र हो गए हैं। ऐसे में उन सभी लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। इस कड़ी में मेरठ स्कूल सहोदय काम्प्लेक्स के आह्वान पर द अध्यन स्कूल ने अपनी 38 स्कूल बसों को शनिवार को ही गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया है। यह सभी बसें गाजियाबाद के आरटीओ के निर्देश पर विभिन्न जिलों के लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक लेकर जाएंगी।

मवाना रोड पर बांटी खीर

राज हाईटस के सामने बाजार के दुकानदारों ने मवाना रोड पर जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। वेद प्रधान, विजयपाल कश्यप, जसबीर यादव, सचिन प्रधान, बबलू, हेमंत शर्मा व अनु मलिक ने आठ स्थानों पर खीर व खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं, गंगानगर विकास समिति के अध्यक्ष आमोद भारद्वाज ने दाल, चावल, आटा व चीनी का वितरण किया। उनके साथ मुकेश शर्मा, शिवम त्यागी, नवीन, सतेंद्र, विनोद, सुबोध, कौशल व विनीत आदि ने सहयोग किया।

बीएसएनएल के पेंशनर्स ने बढ़ाए मदद के हाथ

ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन वेस्ट यूपी सर्किल शाखा के सदस्यों ने शनिवार को बाउंड्री रोड पर जरूरतमंदों को भोजन के 250 पैकेट का वितरण किया। मुख्य महाप्रबंधक एके बाजपेयी के नेतृत्व में लालकुर्ती, पल्लवपुरम व श्रद्धापुरी में भोजन व फलों का वितरण किया गया। रि. एजीएम अरुण शर्मा, रि. डीजीएम मनोज शर्मा, ओपी मीना व विपिन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। 

chat bot
आपका साथी