Baghpat Panchayat Chunav 2021: बागपत में बेहद संवेदनशील हैं ये 124 मतदान केंद्र, इसपर प्रशासन की है पैनी नजर

Baghpat UP Panchayat Chunav 2021 News बागपत के 244 ग्राम पंचायतों में प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत केसदस्य पदों पर प्रात सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 1403 बूथों पर पहुंच गई पोलिंग पार्टियां। 12 जोन और 84 सेक्टर में बांटा जिला।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:35 AM (IST)
Baghpat Panchayat Chunav 2021: बागपत में बेहद संवेदनशील हैं ये 124 मतदान केंद्र, इसपर प्रशासन की है पैनी नजर
बागपत पंचाायत चुनाव 2021 के लिए मतदान शुरू।

बागपत, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1403 पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई। जिले को छह सुपर जोन, 12 जोन, 84 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट मुस्तैद किए हैं। बूथों पर पुलिस बल लगाया। कुल 5310 उम्मीदवारों की जीत-हार तय करने को 7.94 लाख मतदाता मतदान करने को अधिकृत हैं। बागपत के 244 ग्राम पंचायतों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत केसदस्य पदों पर प्रात: सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। रविवार को खेकड़ा ब्लाक से153, पिलाना ब्लाक से 216, बडौत ब्लाक से 322, छपरौली ब्लाक से 216, बिनौली ब्लाक से 284 तथाबागपत ब्लाक से 212 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई जिन्होंने बूथों पर पहुंच गई।

कोरोना से बचाव

पोलिंग पार्टियों को मतपत्रों के बंडल व अन्य चुनावी सामग्री, मत पेटिका व कोरोना से बचाव को मास्क, सैनिटाइजर, दास्ताने, प्लस आक्सीमीटर, थर्मामीटर व मेडिकल किट दी ताकि कर्मचारी कोरोना से बचाव कर सकें। मतदाता मास्क पहनकर ही शारीरिक दूरी बनाकर मतदान करेंगे।

मजिस्ट्रेट ने किया बूथों का भ्रमण

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को एडीएम अमित कुमार सिंह तथा सीडीओ अभिराम त्रिवेदी को सुपर प्लस जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। व 12 जोनल, छह सुपर जोनल व 84 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे हैं।23 अति संवेदनशील बूथ प्लस पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए, जो अपनी निगरानी में मतदान कराएंगे। रविवार देर शाम तक सभी मजिस्ट्रेट ने बूथों का दौरा कर व्यवस्था मुकम्मल कराई।

बेहद संवेदनशील हैं मतदान केंद्र

कुल504 मतदान केंद्रों पर 1403 बूथों पर मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों में 124 संवेदनशील, 95 अतिसंवेदनशील और 23 अति संवेदनशील प्लस हैं। यानी पंचायत चुनाव चुनौतिपूर्ण हैं। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद है। यहां अधिक पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। 

इन पदों पर होगा चुनाव

244 प्रधान पद, 473 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 20 जिला पंचायत सदस्य पदों और ग्राम पंचायत सदस्य पदोंके लिए मतदान होगा।  

इतने उम्मीदवार मैदान में

1778 उम्मीदवार प्रधान पदों के लिए-2020 उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत सदस्य-1268 उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य-244 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य 

chat bot
आपका साथी