बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की सख्ती

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST)
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की सख्ती
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की सख्ती

मेरठ,जेएनएन। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। नाइट क‌र्फ्यू लगने के बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। व्यापारी तय समय पर बाजार बंद कर नियमों का पालन कर रहे है, लेकिन थाना क्षेत्रों के गली मोहल्लों में नाइट क‌र्फ्यू का पालन नहीं हो रहा। नाइट क‌र्फ्यू लगने के बाद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर बेवजह घूम रहे है। क‌र्फ्यू के चौथे दिन पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की।

रविवार को नाइट क‌र्फ्यू के चौथे दिन तय समय पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर लिया। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मी नाकाबंदी कर चेकिग करते हुए दिखे। सड़कों पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से पूछताछ की गई। कुछ लोगों के चालान भी किये गए। कुछ युवकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें फटकार कर भगा दिया। जीरो माइल, बेगमपुल, रेलवे रोड, घंटाघर, शारदा रोड, भूमिया के पुल व अन्य स्थानों पर पुलिस की सख्ती दिखी। लेकिन लिसाड़ी रोड पर सख्ती होने के बावजूद भी गली मोहल्लों में लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस गश्त के समय स्थानीय लोग गलियों में चले जाते है। उसके बाद सड़कों पर जमावड़ा लग जाता है। भीड़ में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मास्क तक नहीं लगा रखा है। ऐसे में कितना बड़ा कोरोना विस्फोट हो सकता है। इन लोगों को अंदाजा तक नहीं है। मुख्य चौराहे होमगार्ड के हवाले

नाइट क‌र्फ्यू के दौरान शहर के मुख्य चौराहों को थाना पुलिस ने होमगार्ड के हवाले किया हुआ है। गोल मार्केट चौकी, लालकुर्ती पैंठ चौकी, आबूलेन चौकी व केसर गंज चौकी समेत अन्य चौकी पर होमगार्ड ही दिखते है। रात के समय दारोगा चौकियों से गायब हो जाते है। यहीं हाल चौराहों का भी है। दस बजे के बाद बंद हो रही मीट की दुकानें

सिविल लाइन व कोतवाली क्षेत्र के गुलमर्ग चौराहे पर मीट की दुकाने दस बजे के बाद ही बंद हो रही है। दुकानदार आधे से एक घंटा दुकाने बंद कराने में लगा देते है। गश्त कर रही पुलिस भी दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।

chat bot
आपका साथी