थाना प्रभारी रिलीव, थानों पर हुआ एसएसआइ का राज

वधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से जनपद में तैनाती पाने वाले सभी इंस्पेक्टरों का स्था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:30 AM (IST)
थाना प्रभारी रिलीव, थानों पर हुआ एसएसआइ का राज
थाना प्रभारी रिलीव, थानों पर हुआ एसएसआइ का राज

मेरठ,जेएनएन। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से जनपद में तैनाती पाने वाले सभी इंस्पेक्टरों का स्थानातरण कर दिया गया था। शनिवार को ज्यादातर थाना प्रभारियों को रिलीव कर दिया है। बाकी की डेट फिक्स कर दी गई, जो अगले एक दो दिन में रिलीव कर दिए जाएंगे। फिलहाल सभी थानों का चार्ज एसएसआइ चला रहे हैं। बाहर के जनपदों से आए इंस्पेक्टर अभी स्थानातरण का समय काट रहे हैं। इसलिए अभी किसी भी थाने पर नई तैनाती नहीं हो पाई है। उधर, जनपद के अंदर एक विधानसभा में तीन साल पूरे करने वाले पुलिसकíमयों को भी दूसरी विधान सभा में स्थानातरण किया जा रहा है। ऐसे 850 पुलिसकíमयों से 350 पुलिसकíमयों का स्थानातरण किया जा चुका है। 500 पुलिसकíमयों के स्थानातरण को कमेटी मंथन कर रही है।

रेंज में 115 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया गया। इन सभी का एक जनपद में तीन साल पूरे हो चुके थे। मेरठ से भी 32 इंस्पेक्टर का दूसरे जनपद में स्थानातरण हो चुका है। शनिवार को सभी थाना प्रभारियों को कार्यमुक्त कर रिलीव कर दिया है। इसलिए फिलहाल सभी थानों का चार्ज एसएसआइ चला रहे है। जनपद में 10 इंस्पेक्टरों ने आमाद दर्ज करा दी है। स्थानातरण का समय पूरा करने की वजह से अभी तक किसी भी थाने में तैनाती नहीं हो पाई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जल्द ही सभी थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। फिलहाल एक विधान सभा में तीन साल पूरे कर चुके चौकी प्रभारियों की तैनाती की जा रही है। 80 चौकी प्रभारियों को नई तैनाती मिल चुकी है। जल्द ही बाकी चौकी प्रभारियों की तैनाती चल रही है। इसी तरह से 500 पुलिसकíमयों की तैनाती को कमेटी विचार विमर्श कर रही है।

chat bot
आपका साथी