चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी दंपती से लूटपाट

लाकडाउन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:15 AM (IST)
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी दंपती से लूटपाट
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, फिर भी दंपती से लूटपाट

मेरठ, जेएनएन। लाकडाउन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई है। उसके बाद ही विवि रोड पर आइटीआइ के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दंपती से लूटपाट की। गनप्वाइंट पर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल और नगदी लूट ले गए। वारदात के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित दंपती को सिविल लाइन थाने ले गए।

पल्लवपुरम निवासी रोहित कुमार पत्नी के साथ बाइक से किठौर में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे विवि रोड पर आइटीआइ के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने दंपती को ओवरटेक किया। तमंचा दिखाकर दोनों को रोक लिया गया। उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने रोहित से मोबाइल और तीन सौ रुपये की नगदी लूट ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद रोहित ने पत्नी के मोबाइल नंबर से कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। चंद मिनटों में पीआरवी मौके पर पहुंची। दंपती को अपने साथ सिविल लाइन थाने ले गए, जहा पर पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दे दी गई। उसके बाद दंपती बाइक पर सवार होकर किठौर अपनी रिश्तेदारी में निकल गए। इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दकी ने बताया कि रोहित ने बताया कि आरोपित मोबाइल पर झपट्टा मारकर ले गए। बदमाशों के हाथ में तमंचा भी बताया गया है। वारदात को बाद पुलिस ने काबिंग करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी