अस्‍पताल में लापरवाही से मौत का मामला : पुलिस मृतकों के घर पहुंचकर करेगी पड़ताल, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी लेगी जानकारी Meerut News

लोकप्रिय अस्पताल की लापरवाही से छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मृतकों के घर पर पहुंचकर पड़ताल करेगी। साथ ही लोकप्रिय अस्पताल से मृतकों का रिकॉर्ड लेकर उपचार कर रहे डाक्टरों के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:24 PM (IST)
अस्‍पताल में लापरवाही से मौत का मामला : पुलिस मृतकों के घर पहुंचकर करेगी पड़ताल, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी लेगी जानकारी Meerut News
मेरठ के लोकप्रिय अस्‍पताल में लापरवाही से छह की मौत का मामला।

मेरठ, जेएनएन। लोकप्रिय अस्पताल की लापरवाही से छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मृतकों के घर पर पहुंचकर पड़ताल करेगी। साथ ही लोकप्रिय अस्पताल से मृतकों का रिकॉर्ड लेकर उपचार कर रहे डाक्टरों के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। ताकि पता चल सकें कि मरीजों को लोकप्रिय अस्पताल में कितने समय रखा गया है। पुलिस ने लोकप्रिय अस्पताल से मेडिकल तक मरीजों को पहुंचने का रिकार्ड भी जुटाया है। देखा जा रहा है कि मरीज को रास्ते में कितना समय लगा है।

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बढ़ते ग्राफ को कम करने पर प्रशासनिक अमला सख्त हो गया है। अब तक निजी अस्पताल की लापरवाही से मरे सभी मरीजों की लिस्ट तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि लोकप्रिय अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों के खिलाफ भी स्वस्थ्य विभाग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

तीन दिन पहले डिप्टी सीएमओ जीके मिश्रा की तरफ से लोकप्रिय अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ शमीम पत्नी मोहम्मद उमर, मूर्तिदेवी पत्नी ईश्चर पाल, निशांत कर्दम पुत्र लेखराम, अंगुरी पत्नी सुरेंद्र, विशाल पुत्र सुरेंद्र और जगदीश पुत्र जगन्नाथ की मौत में लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया। सभी मृतकों के परिवार के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी कर दिए है। उसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सभी मृतकों के घर पर पहुंचकर जांच करेगी।

इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि लोकप्रिय में मरीजों को उपचार करने वाले डाक्टरों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही अस्पताल प्रशासन से मरीजों को रेफर करने में कितना समय लगा है, इसका रिकॉर्ड मांगा गया है। उसके अलावा लोकप्रिय से मरीजों के रवाना होने और मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने में कितना समय लगा है। उसका भी जानकारी दोनों अस्पतालों से ली जा रही है। ताकि पता चला सकेंगे कि मरीज कितने समय बिना उपचार के रहा है।

इन्‍होंने क्‍या कहा

पुलिस की विवेचना में पूर्णतय सहयोग करेंगे। पुलिस को चाहिए कि तथ्यों के आधार पर मुकदमे को निरस्त करें। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने बिना जवाब मांगे ही मुकदमा दर्ज कराया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अन्य अस्पतालों से भी मौत का जवाब मांगा है। सवाल है कि इस मुकदमे में पुलिस लापरवाही कैसे स्पष्ट करेगी। डाक्टरों का बोर्ड ही इसकी जांच कर सकता है। -अतुल भटनागर, प्रबंधक निदेशक, लोकप्रिय अस्पताल

पुलिस पूरी तरह से निष्पक्षता के आधार पर विवेचना करेगी। मृतक से लेकर मुकदमे के वादी और आरोपितों सभी का पक्ष रखा जाएगा। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अजय साहनी, एसएसपी 

chat bot
आपका साथी