सावधान, मास्‍क न पहनने वालों से पुलिस वसूलेगी मोटा जुर्माना, एक दिन में 668 चालान, वसूले गए पांच लाख 25 हजार रुपये

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क घूमने वालो के विरूद्ध में मंगलवार को जिलेभर में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया । सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया है। बिना मास्क के घूमने वालों के 668 चालान किए गए हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:30 PM (IST)
सावधान, मास्‍क न पहनने वालों से पुलिस वसूलेगी मोटा जुर्माना, एक दिन में 668 चालान, वसूले गए पांच लाख 25 हजार रुपये
बिजनौर में मंगलवार को मास्क नहीं पहनने पर सवा पांच लाख का जुर्माना

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क घूमने वालो के विरूद्ध में मंगलवार को जिलेभर में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया । सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया है। बिना मास्क के घूमने वालों के 668 चालान किए गए हैं । जिसके तहत पांच लाख 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है। रोजाना यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस जुर्माना लगाने के साथ लोगों को चेतावनी भी दी। कहा यदि अभी भी नहीं माने तो जुर्माना बढ़ाया जा सकता है।

इन्‍होंने बताया...

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को 668 चालान किए गए हैं। मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी