बिजनौर में प्रेमी युगल की अनोखी शादी, थाने से पुलिस कार में बिठाकर किया दूल्‍हा-दुल्‍हन को विदा

बिजनौर में अनोखी शादी दो साल से रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल की पुलिस ने आर्य समाज में शादी करा दी। इसके बाद महिला थाने से फूल माला पहनाकर अपनी कार से विदा कर दिया ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:48 PM (IST)
बिजनौर में प्रेमी युगल की अनोखी शादी, थाने से पुलिस कार में बिठाकर किया दूल्‍हा-दुल्‍हन को विदा
बिजनौर में पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी कराई।

बिजनौर, जेएनएन। दो साल से रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल की पुलिस ने आर्य समाज में शादी करा दी। इसके बाद महिला थाने से फूल माला पहनाकर अपनी कार से विदा कर दिया।

यह है मामला

संजय कुमार पुत्र प्रवीण सिंह निवासी चांदपुर नोआबाद थाना कोतवाली शहर हरिद्वार में एक दवा फैक्ट्री में काम करता है । वहीं पर ही शहर कोतवाली के गांव बाकरपुर निवासी सीमा नौकरी करती है। दो साल पूर्व दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। तभी से रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों में छह माह से आपस में कुछ कहासुनी हो जाने के कारण अलग-अलग थे। शिकायत के बाद बुधवार को दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया। जहां पर गंज चौकी इंचार्ज रमेश की मौजूदगी में काउंसलिंग की गई। दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी आर्य समाज में करा दी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी को थाने से पुलिस की कार में बैठा कर विदा कर दिया

chat bot
आपका साथी