Encounter In Saharanpur: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो महिलाओं सहित पांच दबोचे, चरस और कारतूस बरामद

Encounter In Saharanpur सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से एक किलो चरस कांटा तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:28 PM (IST)
Encounter In Saharanpur: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो महिलाओं सहित पांच दबोचे, चरस और कारतूस बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो महिलाओं सहित पांच दबोचे।

सहारनपुर, जेएनएन। मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक किलो चरस, कांटा, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस रात में रायपुर के निकट एक स्थान पर चैकिंग कर रही थी। तभी उन्हें दो महिलाओं के साथ तीन व्यक्ति दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें टोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिस पर पुलिस ने सभी को दबोच लिया। तलाशी में इनके कब्जे से एक किलो चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में इन्होंने ने अपना नाम नफीस पुत्र अनीस, शबनम पत्नी नफीस निवासी रायपुर, शहजाद पुत्र यासीन, हफीज पुत्र शब्बीर व सहजादी पत्नी वसीम निवासी कस्बा व थाना मिर्जापुर बताया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी