जहर खुरानी गिरोह ने लूट के बाद स्वजन को किया फोन

जहर खुरानी गिरोह टेंपो और ई-रिक्शा चालकों को निशाना बना रहा है। मंगलवार को बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को लूटा और फिर फोन से उसके स्वजन को सूचना दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 01:55 AM (IST)
जहर खुरानी गिरोह ने लूट के बाद स्वजन को किया फोन
जहर खुरानी गिरोह ने लूट के बाद स्वजन को किया फोन

मेरठ, जेएनएन। जहर खुरानी गिरोह टेंपो और ई-रिक्शा चालकों को निशाना बना रहा है। मंगलवार को बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को लूटा और फिर फोन से उसके स्वजन को सूचना दी। वह उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। हालांकि बाद में स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार ई-रिक्शा चलाते हैं। मंगलवार दोपहर को वह किसी सवार को लेकर मंडी गए थे। वहां से दो व्यक्ति मिले और सामान लेकर चलने के लिए कहा। सामान भरने में थोड़ी देर होने पर सुरेश को चाय पिलाई। इसके कुछ देर बाद तीनों चल दिए। सुरेश ने बताया कि फिर से कुछ होश नहीं रहा। बदमाशों ने वारदात के बाद उसे रेलवे रोड क्षेत्र में फेंक दिया था। इसके बाद स्वजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो ई-रिक्शा नहीं था। वह रेलवे रोड थाने पहुंचे तो उनको टीपीनगर थाने भेज दिया गया। वह टीपीनगर थाने पहुंचे तो मामला रेलवे रोड का बता दिया गया। सुरेश की तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती करा दिया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत अब अफसरों से की जाएगी। वहीं, गत 18 फरवरी रजबन निवासी वेद प्रकाश को भी दो बदमाश मंडी में ले गए थे। उसे चार और बिस्कुट दिए, जिसके बाद वह भी बेसुध हो गया था। इसके बाद उसे रेलवे रोड क्षेत्र में फेंक दिया था और टेंपो ले गए थे। पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस मामले को चोरी में दर्ज कराने के लिए कह रही है।

chat bot
आपका साथी