Platelets Fraud in Meerut: प्लेटलेट्स बढ़ाने के नाम पर थमा दिया नकली जंबो पैक, शक होने पर कराई जांच

Platelets Fraud in Meerut डेंगू के बढ़ते मामले के बीच लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी शुरू हो गया है। मेरठ में प्‍लेटलेट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए नकली जंबो पैक थमा दिया गया। हालांकि जांच के बाद पोल खुल गई।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:30 AM (IST)
Platelets Fraud in Meerut: प्लेटलेट्स बढ़ाने के नाम पर थमा दिया नकली जंबो पैक, शक होने पर कराई जांच
मेरठ में चिकित्सक ने शक के बाद कराई जांच ,गनीमत रही कि मरीज की तबीयत नहीं बिगड़ी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में प्लेटलेट्स बढ़ाने के नाम पर स्वजन को एक युवक ने नकली जंबो पैक थमा दिया। चिकित्सक को शक हुआ तो उन्होंने जांच कराई, जिसके बाद हकीकत सामने आ गई। गनीमत रही कि जंबो पैक चढऩे के बाद भी युवक की तबीयत खराब नहीं हुई। इसकी शिकायत स्वजन ने चिकित्सा अधिकारियों से की है।

ऐसे तय हुआ सौदा

सरधना के नवाबगढ़ी निवासी इमरान की एक सप्ताह पहले तबीयत खराब हुई और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। चार दिन पहले बेगमपुल के पास स्थित दत्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बुधवार को स्वजन ने आनलाइन प्लेटलेट्स की तलाश शुरू की। नाजिम नाम के युवक का नंबर मिला, जिससे 19 हजार पांच सौ रुपये में बात तय हो गई। स्वजन ने युवक को पूरे रुपये दिए, जिसके बाद उसने जैदी सोसायटी में बुलाया।

जांच के बाद पता चला

हालांकि बाद में युवक अस्पताल के पास ही जंबो पैक देने के लिए आ गया। रात में प्लेटलेट्स चढ़ी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्वजन ने बताया कि प्लेटलेट्स 15 हजार ही रही, जबकि 30 से 35 हजार हो जानी चाहिए थी। चिकित्सक ने जांच कराई तो पैक नकली निकला। युवक को फोन किया तो वह मिलने से आनाकानी करने लगा। पैक पर लगी स्लिप के आधार पर स्वजन ब्लड बैंक पर पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने सप्लाई से इन्कार कर दिया। इसके बाद स्वजन ने चिकित्सा अधिकारियों से शिकायत की है।

पांच माह पहले भी आया था मामला

पांच माह पहले हापुड़ रोड स्थित एक अस्पताल में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। चिकित्सक को शक हुआ तो उन्होंने भी जांच कराई थी, जिसमें सैंपल फेल हो गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी।

इनका कहना है

ब्लड बैंकों से रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। नकली जंबो पैक व रक्त बेचना खतरनाक और गुनाह है। खरीदने वाले भी स्वास्थ्य विभाग या चिकित्सक से पुष्टि करें। खाद्य विभाग से ब्लड बैंकों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी।

- डा. अखिलेश मोहन, सीएमओ

chat bot
आपका साथी