जागरण चौराहे पर पिलर का निर्माण शुरू

रैपिड रेल कारिडोर के लिए जागरण चौराहे पर चल रहा स्टेशन के लिए पिलर फाउ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:15 AM (IST)
जागरण चौराहे पर पिलर का निर्माण शुरू
जागरण चौराहे पर पिलर का निर्माण शुरू

1201 ::::: रैपिड रेल कारिडोर के लिए जागरण चौराहे पर चल रहा स्टेशन के लिए पिलर फाउंडेशन का निर्माण कार्य। जागरण

मेरठ,जेएनएन। रैपिड रेल कारिडोर के अंतर्गत दैनिक जागरण चौराहे पर शताब्दीनगर के नाम से स्टेशन बनेगा। स्टेशन के पिलर बनाने के लिए संजय वन की तरफ पाइल फाउंडेशन निर्माण शुरू कर दिया गया है। पाइल के ऊपर पिलर बनाया जाएगा। दरअसल, स्टेशन के लिए सड़क के दोनों किनारे भी पिलर बनाए जाते हैं। सड़क वैरीकेडिग न करनी पड़े, इसलिए पहले किनारे की तरफ वाले फाउंडेशन तैयार कर लिए जाएंगे फिर बीच में कार्य शुरू होगा। यह स्टेशन एलिवेटेड बनाया जाएगा।

मेरठ शहर में मेरठ साउथ यानी भूड़बराल, परतापुर व रिठानी में स्टेशन निर्माण कार्य चल रहा है। अब शताब्दीनगर के बाद ब्रह्मापुरी स्टेशन का भी निर्माण शुरू होगा। ये सब स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे। ब्रह्मापुरी स्टेशन के बाद तीन स्टेशन भूमिगत बनेंगे। फुटबाल चौक, भैंसाली व बेगमपुल के नीचे स्टेशन बनेंगे। इनके बाद मोदीपुरम तक सभी स्टेशन फिर एलिवेटेड हो जाएंगे। भूमिगत स्टेशनों में भैंसाली व बेगमपुल पर कार्य चल रहा है। फुटबाल चौक पर भी जल्द कार्य शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली रोड पर डायवर्जन जल्द शुरू होगा।

चिकित्सक व स्वास्थकर्मी सम्मानित : राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की ओर से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।

संस्था के संस्थापक सुनील जैनवाल के निर्देश पर संस्था के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हस्तिनापुर सीएचसी पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अंकुर त्यागी व डा. सकंद गुप्ता को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके बौद्ध ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए गिना मानव जीवन बचाने का सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर राजीव पवार, राहुल ढिगिया, सतपाल काजीपुर, नीरज टाक, प्रमोद नागवंसी, बुद्ध प्रकाश, नीरज कागड़ा, विपिन, विकास जैन व अन्य लोग रहे।

chat bot
आपका साथी