किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना

भारतीय किसान यूनियन तोमर की अगुवाई में मंगलवार को तीनों कृषि कानून वापस लेने स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:15 PM (IST)
किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना
किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना

मेरठ,जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन तोमर की अगुवाई में मंगलवार को तीनों कृषि कानून वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने तहसील परिसर में धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कमलेश गोयल को सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता सोमवार सुबह संगठन के तहसील अध्यक्ष अनिल तोमर की अगुवाई में ट्रैक्टर-ट्रालियों से सवार होकर मवाना तहसील पहुंच गए। धरने पर संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह सांगवान ने कहा कि किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा ऊपर से पेट्रोल-डीजल भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी ने कमर तोड़कर रख दी है। कृषि उपकरण, खाद व बीज के भाव आसमान छू रहे हैं। वहीं, तीनों कृषि कानून किसानों की जमीन को गिरवी तक ले जाएगा। वहीं, किसानों की अधिग्रहण जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है। खादर में गंगा नदी के तटबंध टूटने से पानी का बहाव अभी भी खेतों में है। जिससे फसल नष्ट हो गयी है जिसका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.चंद्रवीर सिंह, मेरठ मंडल अध्यक्ष चौ. पदम सिंह, जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बन्ने चौधरी, जिला संगठन आनंदपाल, तहसील अध्यक्ष्र चौ.अनिल चिकारा, शिवदत्त शर्मा, नरेंद्र आदि ने भी केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया। लगभग चार घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद समाप्त हुआ।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मंडल महासचिव नरेंद्र गुर्जर, मजदूर संघ जिलाध्यक्ष दिनकेश गुर्जर, जिला प्रभारी सनोज, युवा जिलाध्यक्ष सनी चौधरी, संगठन मंत्री, चौ.आनंदपाल, युवा जिला प्रभारी इंतजार, ब्लाक अध्यक्ष रोहटा अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी