धरना-प्रदर्शन चक्का जाम..खूब चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद बेअसर दिखाई दिया। हालांकि भाकियू ने दम दिखाते हुए मवाना मवाना खुर्द बहसूमा रामराज बना और परीक्षितगढ़ में धरना प्रदर्शनकर पांच घंटे चक्का जाम रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:30 PM (IST)
धरना-प्रदर्शन चक्का जाम..खूब चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर
धरना-प्रदर्शन चक्का जाम..खूब चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर

मेरठ, जेएनएन। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद बेअसर दिखाई दिया। हालांकि भाकियू ने दम दिखाते हुए मवाना, मवाना खुर्द, बहसूमा, रामराज, बना और परीक्षितगढ़ में धरना प्रदर्शनकर पांच घंटे चक्का जाम रखा। हालांकि एंबुलेंस व स्कूल बसों का आवागमन सुचारू रखा, जबकि बंदी के आह्वान के बावजूद बाजार यथावत खुले और चहलकदमी दिखाई दी। उधर, दोपहर बाद विभिन्न मांगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर धरना समाप्त हुआ और तब आवागमन शुरू हुआ।

भाकियू के पूर्व मंडल प्रभारी नरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग साढ़े नौ मवाना नगर के सुभाष बाजार, दयानंद बाजार, दयानंद बाजार, सर्राफा बाजार, गोल मार्केट व सुभाष चौक पहुंचे और किसानों के समर्थन में व्यापारियों सहयोग मांगते हुए प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया था। व्यापारियों ने इसे गंभीरता से लेने की बजाए यथावत बाजार खोले रखा, जबकि उसके बाद भाकियू पदाधिकारी मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कालेज के सामने ट्रैक्टर-ट्राली आड़ी तिरछी लगाकर सड़क जाम कर दी।

नरेश चौधरी व जगबीर सिंह आदि वक्ताओं ने तीन कृषि कानून को काले बताते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार पर साधा। वहीं, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को नाकाफी बताते हुए ऊंट में जीरा बताया। हालांकि प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों के साथ एसडीएम कमलेश गोयल को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त हुआ। स्कूल बसों, एंबुलेंस व अन्य वाहनों को निकलने दिया। इस दौरान जगबीर सिंह, संदी, डा. टीटू, विपुल कुमार, मिटू, अनोज, संग्राम सिंह आदि थे।

मवाना में पुलिस चौकी के सामने भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, रोहित चौधरी, शौसिंह प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्ग अवरूद्ध कर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की जमकर खिचाई की और कृषि कानून समेत अन्य मांगों को दोहराया। इस दौरान निश्चल चौहान, मनोज धामा, राकेश, विनय, तेजपाल, मोनू पंवार आदि मौजूद रहे। यहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जबकि

इंचौली क्षेत्र के गांव बना में ब्लाक अध्यक्ष मवाना हरेंद्र सिंह व रजपुरा ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर धरना दिया। यहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। यहां पर लाला ससूरी, बिट्टू, अजय, विलियम, सुधीर, अंकुर, सचिन, विक्रांत, योगेश आदि मौजूद रहे।

उधर, बहसूमा में चौधरी मैरिज हाउस के पास व कस्बा रामराज में राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस चौकी के समीप मेरठ-बिजनौर हाईवे पर चक्का जाम किया गया। रामराज में आयोजित धरने में जीवन सिंह, हरविद्र, अमरपाल, हरजीत सिंह, अंकुर चौधरी, चांद सिंह, कमरजीत ग्रेवाल आदि मौजूद रहे।

परीक्षितगढ़ : कस्बे में भाकियू कार्यकर्ताओं ने आसिफाबाद मार्ग पर मवाना तहसील अध्यक्ष अमनदीप के नेतृत्व में तहसील किसान मोर्चा के आह्वान पर आसिफाबाद तिराहे पर धरना देकर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर ब्लाक अध्यक्ष अभिजीत, गब्बर सिंह, रिशू, रितेश, आसिफ, सुरेंद्र सिंह अर्जुन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी