फोटो 112, सोमवार को सबसे बड़ा टीकाकरण..लक्ष्य 1.20 लाख

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:45 AM (IST)
फोटो 112,  सोमवार को सबसे बड़ा टीकाकरण..लक्ष्य 1.20 लाख
फोटो 112, सोमवार को सबसे बड़ा टीकाकरण..लक्ष्य 1.20 लाख

मेरठ,जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सोमवार यानी 27 सितंबर को चलेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक लाख बीस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस बृहद टीकाकरण अभियान के लिए जिले में करीब 350 केंद्रों के तहत टीकाकरण किया जाएगा, ताकि लोग आसानी से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकें। इस विशाल अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि अब तक के टीकाकरण अभियान में यह एक दिन में सर्वाधिक टीकों का लक्ष्य रखा गया है। अधिक से अधिक आबादी इसका लाभ उठा सके, इसके लिए अधिकांश डोज बिना पूर्व पंजीकरण के लगाने की योजना बनाई गई है। साथ ही काफी संख्या में डोज आनलाइन पंजीकरण के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। उधर, शुक्रवार को 27200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 80 केंद्रों से 52 केंद्रों पर कोविशील्ड व 28 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 11500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, गुरुवार को चले टीकाकरण अभियान में 31300 लक्ष्य के सापेक्ष 18423 ने टीका लगवाया। जिसमें शहरी क्षेत्र में 6774 व ग्रामीण इलाकों में कुल 11649 को टीका लगाया गया। 4874 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : गुरुवार को 4874 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज दो रह गए हैं। जिसमें एक मरीज अस्पताल में भर्ती है और दूसरा मरीज होम आइसोलेशन पर है। वहीं एक मरीज के स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी