Corona Test: पैसे लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने वाला अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर Meerut News

पैसे लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बनाने वाले अस्‍पताल के संचालक शाह आलम तक भी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसके खिलाफ मुकादमा दर्ज हो चुका है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:42 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:42 AM (IST)
Corona Test: पैसे लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने वाला अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर Meerut News
Corona Test: पैसे लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने वाला अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर Meerut News

मेरठ, जेएनएन। पैसे लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बनाने वाले अस्‍पताल के संचालक शाह आलम तक रविवार को भी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। उसके खिलाफ डीएम के निर्देश पर शनिवार को ही मुकदमा दर्ज हो गया था। इस मामले का हवाला देकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

गिरफ्तारी के लिए दो टीमें

थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि शाह आलम की तलाश की जा रही है। शाह आलम की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई है। निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने वाले गैंग की तलाश के लिए शाह आलम और अन्य स्टॉफ के लोगों के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। जल्द ही शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

पुलिस की उदासीनता का यह आलम तब है जब डीएम अनील ढींगरा ने हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसमे उसका लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए कहां गया था और दो धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को कहा था। बता दें कि लिसाड़ी गेट इलाके के न्यू मेरठ हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर की ढाई हजार रुपये लेकर कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद सरकारी महकमे में हडकंप मच गया था। 

chat bot
आपका साथी