सात साल की बच्‍ची के हत्‍यारोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा Bulandshahar News

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और हंगामा किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:00 PM (IST)
सात साल की बच्‍ची के हत्‍यारोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा Bulandshahar News
सात साल की बच्‍ची के हत्‍यारोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा Bulandshahar News

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और हंगामा किया। वहीं आरोपित को भीड़ के हवाले करने की मांग पुलिस से की। उधर मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि ग्रामीण दुष्कर्म के बाद ही बच्ची की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

यह था मामला

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक रक्षाबंधन पर्व पर अपनी ससुराल गया था। वही अपनी सात वर्षीय पुत्री को परिजनों के पास छोड़ गया था। मंगलवार को गांव निवासी अशोक बच्ची को भुट्टा खिलाने के बहाने खेत पर ले गया था और उसकी हत्या करके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।आरोपित को हमारे हवाले कर दो यहीं सजा दे देंगे

बच्चे की हत्या के मामले में बुधवार सुबह को काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली का घेराव करते हुए हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपित को जल्द फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग पुलिस से की। साथ ही पुलिस से कहा कि वह आरोपित को उनके हवाले कर दें। जिससे वह यहीं पर उसे सजा दे देंगे। किसी तरह से पुलिस ने परिजनों का आक्रोश शांत कराया और उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।  

chat bot
आपका साथी