प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर धरना, अधिकारी बनाए बंधक

मेरठ। प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री के विरोध में शुक्रवार को भाकियू नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। अधिकारियों को भी बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने ऐलान किया जब तक प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री बंद नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 02:26 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 02:26 PM (IST)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर धरना, अधिकारी बनाए बंधक
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर धरना, अधिकारी बनाए बंधक

मेरठ। प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री के विरोध में शुक्रवार को भाकियू नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। अधिकारियों को भी बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने ऐलान किया जब तक प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री बंद नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

फिटकरी गाव में टायर जलाने की फैक्ट्री को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है फैक्ट्री से निकलने वाला धुआ सास लेने में बाधक बन रहा है, पास ही स्थित स्कूल के बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में इसकी शिकायत की। कमिश्नर और डीएम से भी फैक्ट्री बंद कराने की गुहार लगाई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि विरोध करने वाले ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए। इसके चलते शुक्रवार को भाकियू नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों को बंधक बनाकर उन्हें खरी खोटी सुनाई। साथ ही आबादी के बीच फैक्ट्री को एनओसी देने को लेकर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक फैक्ट्री बंद नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। कार्रवाई न होने पर फैक्ट्री खुद उखाड़ फेंकने का एलान किया। धरना स्थल पर चढ़ाई भट्ठी, हुक्का गुड़गुड़ाया

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर ग्रामीण पूरी तैयारी के साथ धरना देने पहुंचे। धरना स्थल पर भट्ठी चढ़ाकर पूरी कचौरी बनाई गई और ग्रामीणों ने मौके पर ही भोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हुक्का भी गुड़गुड़ाया। इस बीच मौके पर पुलिस भी तैनात रही।

chat bot
आपका साथी