एमडीए के प्लाट 249 फीसद तक महंगी बोली लगाकर खरीद रहे लोग

मेरठ विकास प्राधिकरण के जिन प्लाट के कभी खरीदार नहीं मिलते थे उन्हें खरीदने को अब होड़-सी लगी है। ऐसे में लोग इनकी 249 फीसद तक ज्यादा बोली लगा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:34 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:34 AM (IST)
एमडीए के प्लाट 249 फीसद तक महंगी बोली लगाकर खरीद रहे लोग
एमडीए के प्लाट 249 फीसद तक महंगी बोली लगाकर खरीद रहे लोग

मेरठ, जेएनएन। मेरठ विकास प्राधिकरण के जिन प्लाट के कभी खरीदार नहीं मिलते थे, उन्हें खरीदने को अब होड़-सी लगी है। ऐसे में लोग इनकी 249 फीसद तक ज्यादा बोली लगा रहे हैं। तभी तो 24 करोड़ 12 लाख की कीमत वाले कुल 24 प्लाटों से एमडीए ने 41 करोड़ 49 लाख रुपये कमा लिए। यह सब मुमकिन हुआ है एमडीए की प्रचार रणनीति से।

श्रद्धापुरी के 288 मीटर के आवासीय प्लाट की प्रति वर्ग मीटर दर 26 हजार 500 रुपये रखी गई थी। इनमें कई प्लाट थे। इनमें से एक कोने के प्लाट की कीमत बोली लगने से 92 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक जा पहुंची। वहीं बाकी प्लाटों की कीमत बोली के बाद 65 हजार 700 तक पहुंच गई। गंगानगर, डिफेंस एन्क्लेव, सैनिक विहार आदि में भी खरीदार आए। कुल 340 प्लाट की 14 सितंबर को ई-नीलामी रखी गई थी। इनमें 24 प्लाटों पर बोली लगी। एमडीए वीसी मृदुल चौधरी ने बताया कि श्रद्धापुरी फेस-एक में 10 प्लाट, राम मनोहर लोहिया नगर के दो प्लाट, सैनिक विहार के दो प्लाट, वेदव्यासपुरी योजना के तीन व गंगानगर के एक आवासीय प्लाट की बोली लगी। वहीं पांडव नगर योजना का एक व्यावसायिक, गंगानगर योजना का एक व्यावसायिक, एक शैक्षिक व एक पेट्रोल, सीएनजी पंप, सैनिक विहार का एक व्यावसायिक व पल्लवपुरम योजना की एक दुकान की बोली लगी है। आरक्षित दर के मुकाबले एक फीसद ज्यादा राशि से लेकर 249 फीसद तक की बढ़त से ये भूखंड बिके हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस बार दिल्ली-एनसीआर में भी प्रचार किया गया था। प्लाटों तक पहुंचने के लिए रोड मैप भी दिया गया था।

chat bot
आपका साथी