नगर विकास मंत्री ने कहा, नियमित रूप से किस्त अदा करने पर बढ़ेगी ऋण सीमा

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मेरठ समेत नगर निगम अधिकारियों से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST)
नगर विकास मंत्री ने कहा, नियमित रूप से किस्त अदा करने पर बढ़ेगी ऋण सीमा
नगर विकास मंत्री ने कहा, नियमित रूप से किस्त अदा करने पर बढ़ेगी ऋण सीमा

मेरठ, जेएनएन। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मेरठ समेत नगर निगम अधिकारियों व लोन प्राप्त करने वाले स्ट्रीट वेंडरों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से लोन की किस्त अदायगी पर ऋण सीमा बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों ने लोन मेले के आयोजनों की जानकारी ली। निर्देश दिया कि लोन मेले के आयोजन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये लोन मेले छह मार्च तक आयोजित होंगे।

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लोन प्राप्त करने वाले 10 स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम और डूडा ने टाउन हाल परिसर के तिलक हाल में बुलाए थे। एलईडी स्क्रीन के जरिए नगर विकास मंत्री उनसे रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन में बदलाव आएगा। 10,000 रुपये का लोन बिना विभागों व बैंकों के चक्कर लगाए दिया जा रहा है। इस लोन की किस्तों में डिजिटल भुगतान पर कैश बैक मिलेगा। यदि ऋण नियमित रूप से समय से बैंक को अदा किया जाता है, तो स्ट्रीट वेंडर्स की ऋण सीमा बढ़ा दी जाएगी। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने लोन मेले के आयोजन की जानकारी दी। कहा कि छह मार्च तक विशेष ऋण मेला लगाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स कवर किए जाएंगे। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 28089 स्ट्रीट वेंडर्स का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जिसके सापेक्ष 10,149 स्ट्रीट वेंडर्स को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाया गया है। पीएम स्वनिधि योजना की प्रदेश में खराब प्रगति होने पर नगर विकास मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को इसमें सुधार के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी