मेरठ में सड़कों पर डर कर चलते हैं राहगीर, सरेराह सताता है उनको आवारा का आतंक

शहर के अलग-अलग इलाकों में आवारा का आतंक लंबे से लोगों को डराते हुआ आ रहा है। जिस पर अंकुश लगाने को लेकर नगर निगम ने हर बार प्रभावी कार्रवाई करने का दावे तो किए लेकिन उन दावे के दम पर आम लोगों को चैन नही मिल पा रहा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:24 PM (IST)
मेरठ में सड़कों पर डर कर चलते हैं राहगीर, सरेराह सताता है उनको आवारा का आतंक
मेरठ की सड़कों पर कुत्‍तों का आतंक।

मेरठ, जेएनएन। शहर के अलग-अलग इलाकों में आवारा का आतंक लंबे से लोगों को डराते हुआ आ रहा है। जिस पर अंकुश लगाने को लेकर नगर निगम ने हर बार प्रभावी कार्रवाई करने का दावे तो किए लेकिन उन दावे के दम पर आम लोगों को चैन नही मिल पा रहा है। शहर के कुछ इलाकों में पिछले कुछ समय में फिर इनकी हलचल काफी बढ़ गई है। आए दिन कोई न कोई आवारा के आतंक का शिकार हो कर जख्मी हो रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रह्मïपुरी में मास्टर कालोनी और भूमिया चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर दिन में तो लोग जैसे-तैसे निकल जाते हैं लेकिन रात के समय लोग यहां से गुजरने में भी कराते हैं। कुत्तों का झुंड रास्ते पर ही लोगों को दौड़ाकर काट लेते हैं या फिर से उनसे बचने के फेर में लोग वाहन से गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। ऐसे में अजनबी तो क्या स्थानीय निवासी भी रात को बाहर जाने में हिचकते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार उन्होंने जिम्मेदारों से मामले कोलेकर शिकायत भी लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार तो छोटे बच्चों पर इतना जबरदस्त हमला कि अगर जरा देर हो जाए तो उनकी जान पर बन आए। ऐसे में कई लोग मजबूरन रास्ता बदलकर निकल रहे हैं। इसके बाद भी इस ओर प्रशासन से लेकर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नही दे रहा।

chat bot
आपका साथी