Participation in Olympics: मेरठ सहित देश भर के एथलीट्स को इंडियन ग्रांड प्रिक्स में भी टोक्यो टिकट लेने को मौका

किर्गिस्तान और कजाकिस्तान में इसी महीने आयोजित होने वाली ओलंपिक क्वालीफाइंग एथलेटिक चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट्स के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य किए जाने से 40 खिलाड़ियों की भारतीय टीम हिस्सा लेने नहीं जा सकी। एथलीट को अब एक मौका मिलेगा।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 01:31 PM (IST)
Participation in Olympics: मेरठ सहित देश भर के एथलीट्स को इंडियन ग्रांड प्रिक्स में भी टोक्यो टिकट लेने को मौका
भारतीय टीम के किर्गिस्तान और कजाकिस्तान न जा पाने पर एएफआइ दे रहा दोहरा मौका।

मेरठ, जेएनएन। Indian Grand Prix किर्गिस्तान और कजाकिस्तान में इसी महीने आयोजित होने वाली ओलंपिक क्वालीफाइंग एथलेटिक चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट्स के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य किए जाने से 40 खिलाड़ियों की भारतीय टीम हिस्सा लेने नहीं जा सकी। इस नुकसान के बदले खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करने के लिए एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से इंडियन ग्रांड प्रिक्स-चार का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 21 जून को उसी जगह आयोजित हो रही है जहां 25 से 29 जून तक 60वें राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस ओपन प्रतियोगिता में एंट्री स्टैंडर्ड हासिल करने वाला कोई भी एथलीट 18 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकता है। इस आयोजन में मेरठ के एथलीट्स को भी एक और मौका मिल सकता है।

ओलंपिक टिकट हासिल करने के दो मौके

एएफआइ की ओर से आयोजित नेशनल चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने का अंतिम मौका था। लेकिन इंडियन ग्रांड प्रिक्स के भी आयोजित होने से दोहरा मौका मिल रहा है। हालांकि नेशनल में जहां 21 तरह के इवेंट्स हो रहे हैं वहीं ग्रांड प्रिक्स में आठ इवेंट होंगे। प्रतियोगिता का अंतिम शेड्यूल दो दिन पहले यानी 19 जून को जारी होगा और एथलीट्स का विब नंबर भी वेबसाइट पर प्रतियोगिता के दो घंटे पहले जारी किया जाएगा।

यह हैं इंडियन ग्रांड प्रिक्स के एंट्री स्टैंडर्ड

पुरुष वर्ग

इवेंट स्टैंडर्ड

400 मीटर 47.70 सेकेंड

1,500 मीटर 3.52.00 सेकेंड

400 मीटर हर्डल्स 52.00 सेकेंड

3,000 मीटर स्टीपल चेस 9.08.00 सेकेंड

लंबी कूद 7.35 मीटर

त्रिपल जंप 15.50 मीटर

शाटपुट 17.00 मीटर

जैवलिन थ्रो 75.00 मीटर

महिला वर्ग

इवेंट स्टैंडर्ड

100 मीटर 12.00 सेकेंड

200 मीटर 24.40 सेकेंड

400 मीटर 56.00 सेकेंड

1,500 मीटर 4.30.00 सेकेंड

5,000 मीटर 16.52.00 सेकेंड

डिस्कस थ्रो 45.00 मीटर

जैवलिन थ्रो 46.50 मीटर

चार गुण 100 मीटर रिले 47.00 सेकेंड 

chat bot
आपका साथी