बच्चों की सफलता पर अभिभावक खुश

कस्बे व देहात में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा पि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST)
बच्चों की सफलता पर अभिभावक खुश
बच्चों की सफलता पर अभिभावक खुश

मेरठ,जेएनएन। कस्बे व देहात में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जहां एक तरफ कुछ बच्चों ने अपना परिणाम मोबाइल पर देखा। वहीं, कुछ बच्चों की भीड़ साइबर कैफे पर देखने को मिली। इस दौरान छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से झूम उठे।

सनातन धर्म ग‌र्ल्स इंटर कालेज की 12वीं कक्षा में वाणिज्य वर्ग में प्रथम श्रुतिक्षा, द्वितीय तनिशा व तृतीय शिवानी जैन रही। वहीं, कला वर्ग में अमृत सिरोही, फरहीन व तनु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कक्षा दस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: सदफ, इमरोज, इशिका रहे। चंद्रशेखर आजाद हाईस्कूल में आंचल प्रथम, अलीशा द्वितीय, बुशरा तीसरे स्थान पर रही। उधर, लोकप्रिय कालेज में कक्षा 12 में अरसी, सुलेखा व आजाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दस में सना प्रथम, सुहाना द्वितीय व तृतीय स्थान आमिल को मिला।

उधर, दबथुवा प्रतिनिधि के अनुसार जेपी विद्यापीठ बुबुकपुर में हाईस्कूल मे खुशी चौधरी प्रथम, इशिका और डोली द्वितीय व तीसरा स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। जबकि कक्षा-12 में राबिन प्रथम, हर्ष द्वितीय व बुलबुल तृतीय स्थान पर रही। विद्यापीठ के प्रधानाचार्य जोगिदर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

गांव कैली स्थित गांधी शताब्दी स्मारक इंटर कॉलेज में इस वर्ष इंटर में 32 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें आरजू ने 74.8 प्रतिशत अंक पाकर पहला, वर्षा रानी ने 69.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व निकिता ने 67.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल में 60 बच्चे पंजीकृत थे। इनका भी शत-प्रतिशत परिणाम रहा। खुशी शर्मा ने 89.3 प्रतिशत अंक पाकर पहला, कृष व तनु दोनों ने 76.5 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा गुनगुन ने 72.2 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन त्यागी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वहीं कस्बा खरखौदा के स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज इंटर में अवधी त्यागी ने 78 प्रतिशत अंक पाकर पहला, पारुल चपराना ने 77.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व हिना सैफी में 77 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में अंशिका त्यागी ने 83 प्रतिशत अंक पाकर पहला, खुशी शर्मा ने 81.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व पायल कोरी ने 80.3 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

क्षेत्र के गांव आतराडा के किसान मजदूर इंटर कॉलेज में इंटर में विज्ञान वर्ग में कोमल ने 75.6 प्रतिशत अंक पाकर पहला, दीपांशी त्यागी ने 72.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व आस्था त्यागी ने 72.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कला वर्ग में सुमैया 73. 8 प्रतिशत अंक पाकर पहला मोहम्मद अहमद ने 72.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व मुस्कान ने 71.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में इकरा ने 82.5 प्रतिशत अंक पाकर पहला, साक्षी ने 81.33 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व दीपांशु ने 81.16 प्रतिशत अब दिक्कत है भैया अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी