चौधरी अजित सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर हवन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 02:10 AM (IST)
चौधरी अजित सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
चौधरी अजित सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

मेरठ,जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जगह-जगह यज्ञ का आयोजन किया गया और शोक सभा में उन्हें नमन किया गया।

गांव भैंसा स्थित आर्य समाज मंदिर में रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी अजित सिंह की आत्मशांति के लिए शांति यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान चौधरी रतन सिंह, विकास सिंह, जयपाल शर्मा, ऋषिपाल, आलोक आदि मौजूद रहे।

बहसूमा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में नगर वासियों द्वारा हवन किया गया और शोक सभा में चित्र पर पुष्प अíपत किए। लोकेश सिरोही ने बताया कि इस मौके पर पूरे रीति रिवाज से चौधरी साहब के बेटे जयंत चौधरी के फोटो पर पगड़ी बांधकर किसानों का मसीहा व परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया। गांव समसपुर में स्थित शिव मंदिर में भी ग्राम प्रधान विशेष व ग्राम वासियों ने हवन व शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन विनोद कुमार चाहल, विजयपाल राठी, ब्रह्मपालराठी, राजेंद्र राठी, भंवर सिंह राठी, सत्यवीर सिंह अहलावत, जयवीर सिंह अहलावत, बब्बू, अरविद, राजू सभासद, विपिन, महेंद्र सिंह, सुमित चाहल, राजवीर लांबा, प्रदीप लांबा, दीपक, अविका, आर्यन, नीरज, सतपाल मौजूद रहे।

फलावदा के ग्राम बातनौर में रालोद नेता चौधरी रवि के आवास पर यज्ञ पश्चात श्रद्धांजलि सभा हुई। चौधरी अंकुश, शिवम, मिटू, राजेंद्र, जोगिदर, जितेंद्र, बिल्लू, राजेंद्र फौजी, विशु, बिजेंदर फौजी, अमरीश कुमार, वीरपाल, भूरा, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

परीक्षितगढ़ के गांव नारंगपुर में किसानों ने दो मिनट का मौन रखकर चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अíपत की। धर्मवीर सिंह के आवास पर शांति यज्ञ में कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने मंत्रोच्चार कर यज्ञ मे आहुतियां प्रदान की। रालोद नेता नरेंद्र खजूरी, बिजेंद्र भाटी, संजय जाटव, रश्मि आर्य, कृपाल सिंह, राजेंद्र, मुन्नु चौधरी, कपिल चौधरी, जयविद्र सिंह, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी