संतोष अस्पताल में देर रात आक्सीजन खत्म, 65 मरीजों को शिफ्ट कराया

आक्सीजन का जानलेवा संकट खड़ा होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:10 AM (IST)
संतोष अस्पताल में देर रात आक्सीजन खत्म, 65 मरीजों को शिफ्ट कराया
संतोष अस्पताल में देर रात आक्सीजन खत्म, 65 मरीजों को शिफ्ट कराया

मेरठ,जेएनएन। आक्सीजन का जानलेवा संकट खड़ा होने लगा है। मंगलवार देर रात संतोष कोविड अस्पताल की आक्सीजन खत्म हो गई, जहा से आनन-फानन में मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराना पड़ा। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन और एसीएमओ डा. पूजा शर्मा ने स्टाफ के साथ पहुंचकर हालात को जैसे-तैसे संभाला। कई मरीज आक्सीजन पर थे, जिनकी जान किसी तरह बचाई जा सकी।

प्रदेशभर के कई कोविड केंद्रों में आक्सीजन खत्म होने से मरीजों की जान सासत में फंसी। मवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक मरीज की आक्सीजन की कमी से मौत हुई, वहीं संतोष अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ हादसा होते-होते बचा। 100 बेडों वाले एल-2 कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए आक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर नहीं पहुंच पाए थे, जिसका असर दोपहर बाद यहां की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ने लगा। अस्पताल प्रबंधन आक्सीजन का बंदोबस्त करने में जुटा था, लेकिन रात तक आक्सीजन गैस नहीं मिल पाई। इसी बीच, रात में आक्सीजन पर रखे गए मरीजों के लिए संकट खड़ा हो गया। किसी मरीज ने दम घुटने की शिकायत की, जहा पता चला कि सिलेंडर में आक्सीजन नहीं बची है। इसके बाद मरीजों के बीच अफरा-तफरी और भय का माहौल खड़ा हो गया। अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने की सूचना पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन आधी रात 12 बजे तक मरीजों को शिफ्ट कराने में जुटे रहे। मरीजों को सुभारती मेडिकल कालेज, एनसीआर मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज, आनंद अस्पताल, न्यूटिमा एवं पास स्थित कोविड केंद्रों में तत्परता के साथ शिफ्ट कराया गया। कई मरीजों को शिफ्ट करने के दौरान सास के अटैक भी पड़े, लेकिन स्थिति संभाल ली गई। सभी को सुरक्षित अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया। सबसे अधिक सुभारती मेडिकल कालेज में मरीज शिफ्ट किए गए। सुभारती के चिकित्सा अधीक्षक डा. कृष्णमूर्ति ने बताया कि आक्सीजन की अनुपलब्धता पर सीएमओ ने रात के समय मरीजों को हमारे यहां शिफ्ट करने को कहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने 50 मरीजों को एडजस्ट किया है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

chat bot
आपका साथी