खरखौदा क्षेत्र में काले धंधों पर शिकंजा कस रही बाहर की पुलिस

हापुड़ पुलिस द्वारा धीरखेड़ा में एनसीईआरटी की किताबें बरामद की गई हैं। नकली किताबों के कारोबार का धीरखेड़ा में यह पहला मामला नहीं है। खरखौदा थाना क्षेत्र का धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र काले कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:42 AM (IST)
खरखौदा क्षेत्र में काले धंधों पर शिकंजा कस रही बाहर की पुलिस
खरखौदा क्षेत्र में काले धंधों पर शिकंजा कस रही बाहर की पुलिस

मेरठ, जेएनएन। हापुड़ पुलिस द्वारा धीरखेड़ा में एनसीईआरटी की किताबें बरामद की गई हैं। नकली किताबों के कारोबार का धीरखेड़ा में यह पहला मामला नहीं है। खरखौदा थाना क्षेत्र का धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र काले कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। यह क्षेत्र धीरखेड़ा चौकी के एक किमी के दायरे में है, लेकिन फिर भी खरखौदा पुलिस अवैध धंधे को पकड़ नहीं सकी। हापुड़ पुलिस ने पूर्व में भी खरखौदा क्षेत्र में अवैध धंधों का राजफाश किया है।

खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा चौकी क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व एक कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मिलकर नकली कीटनाशक बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। इस कार्रवाई में खरखौदा पुलिस को दूर रखा गया था। यह कोई पहला और आखिरी मामला नहीं था। इससे पहले भी मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

हापुड़ और बाहरी पुलिस द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई

- चार अक्टूबर 2020 को धीरखेड़ा में गोल्ड स्टार का नकली जूता बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

- सात जून 2021 को मुंबई पुलिस ने नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, आरोपित हापुड़ निवासी संदीप को गिरफ्तार करके ले गई

- 17 सितंबर 2021 को हापुड़ पुलिस ने 27 लाख की नकली एनसीईआरटी की किताबें बरामद करके छह युवकों को गिरफ्तार किया था।

- दो वर्ष पूर्व तीन थानों की पुलिस ने नकली कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री भी पकड़ी थी।

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जांच की जाएगी : प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके पुलिस टीम लगाकर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जांच की जाएगी। काले कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ब्रजेश सिंह, सीओ किठौर।

-----------------

chat bot
आपका साथी