जनशताब्दी और उज्जैनी समेत आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित

हरिद्वार से लक्सर स्टेशन और देहरादून से लक्सर सेक्शन के बीच रेल ट्रैक का दोहरीकरण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:35 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:35 AM (IST)
जनशताब्दी और उज्जैनी समेत आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित
जनशताब्दी और उज्जैनी समेत आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मेरठ,जेएनएन। हरिद्वार से लक्सर स्टेशन और देहरादून से लक्सर सेक्शन के बीच रेल ट्रैक का दोहरीकरण चल रहा है। इसके चलते 24 से 29 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य को रेलवे बोर्ड ने अनुमति दी है। इसके चलते मेरठ से गुजरने वाली जनशताब्दी, शताब्दी, उज्जैनी जैसी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

नई दिल्ली से वाया मेरठ देहरादून जाने वाली जनशताब्दी 25 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। डाउन में भी इन दिनों ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

उज्जैन से देहरादून जाने वाली 04310, 26 और 27 को निरस्त रहेगी। अप में ट्रेन संख्या 04309, 27 और 28 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन भी वाया मेरठ जाती है।

इंदौर से चलकर देहरादून जाने वाली ट्रेन संख्या 04317, 30 को निरस्त रहेगी। डाउन में यही ट्रेन 29 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

04041 हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर होकर जाने वाली मसूरी स्पेशल ट्रेन 25 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से निरस्त

नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक सहारनपुर तक जाएगी। उक्त तिथियों में डाउन में ट्रेन सहारनपुर से ही आरंभ होगी।

बांद्रा से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 09017, 27 अक्टूबर को मेरठ नहीं आएगी। यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन तक ही आएगी। इसी तरह हरिद्वार वाया मेरठ बांद्रा जाने वाली ट्रेन संख्या 09018, 28 को निजामुद्दीन से आरंभ होगी। मेरठ में ट्रेन नहीं आएगी।

बांद्रा से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 09019, 25 से 28 तक मेरठ सिटी स्टेशन तक जाएगी। इसके आगे ट्रेन निरस्त रहेगी। डाउन में ट्रेन 26 से 29 अक्टूबर तक सिटी स्टेशन से आरंभ होगी।

chat bot
आपका साथी