स्टार का रौब दिखाया तो बदल जाएंगे 'सितारे'

मेरठ, जेएनएन। दीवान से प्रमोशन होकर एचसीपी बने पुलिसकर्मी रौब गालिब करने के लिए अब दो स्टार नहीं लगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST)
स्टार का रौब दिखाया तो बदल जाएंगे 'सितारे'
स्टार का रौब दिखाया तो बदल जाएंगे 'सितारे'

मेरठ, जेएनएन। दीवान से प्रमोशन होकर एचसीपी बने पुलिसकर्मी रौब गालिब करने के लिए अब दो स्टार नहीं लगा पाएंगे। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ट्रैफिक ने विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। हालांकि पूर्व में भी कई बार अफसर चेता चुके हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति ढाक के तीन पात जैसी हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस में 17 एचसीपी (हेड कांस्टेबल प्रोन्नत) हैं, जिन्हें कंधों पर सिर्फ एक स्टार लगाने की अनुमति है। बावजूद इसके कुछ एचसीपी दो सितारे लगाकर रौब गालिब करते हैं। ऐसे में आम आदमी तो दूर की बात अफसर भी नहीं पहचान कर पाते हैं। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से की थी। उन्होंने बताया कि कुछ एचसीपी दो सितारे लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत ही लिखित आदेश जारी कर सभी एचसीपी से एक सितारा लगाने के लिए कहा है। बीच-बीच में वह इसका निरीक्षण भी करेंगे। यदि कोई दो सितारे लगाकर ड्यूटी करते हुए मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शाम तक कार्यालय की ओर से सभी एचसीपी को आदेश की जानकारी भी मुहैया करा दी गई थी। इसके बाद कुछ ने तो अपना एक सितारा कम भी कर लिया था।

chat bot
आपका साथी