बीटेक अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्‍य सभी ईयर के रिजल्‍ट जारी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में कल से ऑनलाइन पढ़ाई

बीटेक अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्‍य सभी ईयर के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। बीटेक में आंतरिक परीक्षा के अंक के आधार ग्रेड के साथ सभी छात्र हुए पास।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:55 PM (IST)
बीटेक अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्‍य सभी ईयर के रिजल्‍ट जारी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में कल से ऑनलाइन पढ़ाई
बीटेक अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्‍य सभी ईयर के रिजल्‍ट जारी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में कल से ऑनलाइन पढ़ाई

मेरठ, जेएनएन। डा. एपीजे अब्‍दुल कलाम टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी ( एकेटीयू) से जुड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार अगस्‍त से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। बीटेक अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्‍य सभी ईयर के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। कोविड के चलते पहली बार बगैर परीक्षा लिए बीटेक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्‍नत किया गया है। इस बार सभी छात्रों को अंकों की जगह पर ग्रेड दी गई है।

एकेटीयू कोविड के चलते इस बार केवल बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर से कराने जा रहा है। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें  बीटेक अंतिम वर्ष में बहुविकल्‍पीय आधारित परीक्षा होगी। जो दो घंटे की रहेगी। एकेटीयू ने इसके साथ ही अन्‍य कक्षाओं के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोन्‍नत करना शुरू कर दिया गया। अभी बीटेक थर्ड ईयर में सभी छात्रों को प्रोन्‍नत कर दिया  है। आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रोन्‍नत किया गया है। चार अगस्‍त से ऑनलाइन पढ़ाई

सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार अगस्‍त से वर्चुअल क्‍लास शुरू हो रही है। एकेटीयू ने इसके लिए पहले ही सभी कॉलेजों को सर्कूलर जारी किया है। कुछ कॉलेजों ने जुलाई से ही ऑनलाइन क्‍लास शुरू कर दिया है। जबकि कुछ कॉलेजों ने मंगलवार को शिक्षकों को बुलाया है। जिनके साथ आगे किस तरह से कक्षाएं शुरू होंगी, उनके विषय में रणनीति बनाएंगे। 

chat bot
आपका साथी