CCSU Meerut: सीसीएसयू में इन कोर्स में 25 अक्‍टूबर तक कराएं आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

CCSU Meerut चौ. चरण सिंह विश्‍वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में संचालित तीन वर्षीय एलएलबी पांच वर्षीय बीकाम एलएलबी बीएएलएलबी पाठ्यक्रमों में आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन हो रहे हैं। 25 अक्‍टूबर को व‍िव‍ि द्वारा रजिस्‍ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:00 AM (IST)
CCSU Meerut: सीसीएसयू में इन कोर्स में 25 अक्‍टूबर तक कराएं आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन
सीसीएसयू में विधि कोर्स में आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन।

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्‍वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में संचालित तीन वर्षीय एलएलबी, पांच वर्षीय बीकाम एलएलबी, बीएएलएलबी पाठ्यक्रमों में आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन हो रहे हैं। 25 अक्‍टूबर को रजिस्‍ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। अभी तक जिन अभ्‍यर्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है, वह इस तिथि तक रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद इन सभी कोर्स में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी की जाएगी।

डिप्‍लोमा और पीजी कोर्स में 25 अक्‍टूबर तक प्रवेश

चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय ने डिप्‍लोम और परास्‍नातक यानी पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। पहली मेरिट से पहले 23 अक्‍टूबर तक प्रवेश होने वाले थे। अब 25 अक्‍टूबर तक अभ्‍यर्थी प्रवेश करा सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी जिनका नाम पहली मेरिट में आया है। वह अपने लाग इन आइडी से आफर लेटर डाउनलोड कर संबंधित कालेजों में प्रवेश करा सकेंगे। कालेजों को 25 अक्‍टूबर तक प्रवेश कनफर्म करना है।

लेटरल एंट्री के लिए 24 अक्‍टूबर से रजिस्‍ट्रेशन

सत्र 2021-22 में लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए 24 अक्‍टूबर से आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय ने 30 अक्‍टूबर तक इसकी तिथि निर्धारित की है। संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। उधर, स्‍नातक में प्रवेश से वंचित छात्र- छात्राएं 25 अक्‍टूबर तक आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी