Online Fraud: हेलो! आप केबीसी में जीत गए हैं 25 लाख... यह सब धोखा है, मेरठ में कई लोगों से ठगी

Online Fraud आनलाइन ठगों से आपको सतर्क रहने की जरूरत है। वाट्सएप पर इनाम जीतने का लालच देकर खातों से रकम उड़ा रहे ठग। मेरठ में भी कई लोगों को इन ठगों ने अपना शिकार बनाया है। खबर में पढ़िए कि आपको क्‍या सावधानियां रखनी हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:36 AM (IST)
Online Fraud: हेलो! आप केबीसी में जीत गए हैं 25 लाख... यह सब धोखा है, मेरठ में कई लोगों से ठगी
केबीसी के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है।

सुशील कुमार, मेरठ। Online Fraud छोटे पर्दे का पापुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन चल रहा है। शो की आड़ में ठगी का सिलसिला भी जोरों पर है। मेरठ समेत पूरे एनसीआर में लोगों के पास केबीसी के नाम पर विदेशी काल आ रही हैं। वाट्सएप पर इनाम जीतने की आडियो-वीडियो, मैसेज भेजे जा रहे हैं। ठगों के झांसे में आकर तमाम लोग लाखों रुपये गंवा भी चुके हैं। हालांकि शो में अभिताभ बच्चन खुद दर्शकों को ठगों से सावधान रहने के लिए कहते हैं।

25 लाख के लालच में बन रहे शिकार

दस हजार रुपये खर्च करके 25 लाख रुपये पाने के लालच में लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है। जागृति विहार निवासी अनिल सिंह के खाते से दस हजार, संदीप गोयल निवासी पैसिफिक हाइट्स कालोनी के खाते से 1.28 लाख, वेदव्यासपुरी निवासी सौरभ शर्मा के खाते से 10 हजार, लालकुर्ती की संगीता के खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। सभी को 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर खाते में मोटी रकम ट्रांसफर कराई गई।

इस तरह आती हैं काल

लोगों के मोबाइल पर काल आती है और सामने वाला कहता है-मैं केबीसी से बोल रहा हूं। अमिताभ बच्चन और कंपनी ने पांच हजार में से 25 मोबाइल नंबर सलेक्ट किए थे, जिनमें आप भी शामिल हैं। आप 25 लाख रुपये का इनाम जीत गए हैं। इनाम की राशि आप बैंक से ले सकते है, लेकिन इसके लिए टैक्स चुकाना होगा। बताए गए वाट्सएप नंबर पर काल कर डिटेल देने को कहते हैं। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए केबीसी की क्लिप एडिट कर भेजते हैं। बताया जाता है कि बैंक से चेक बनाने के लिए आपके पास काल आएगी। वाट्सएप नंबर पर काल कर निजी जानकारी देते ही खाते से रकम साफ हो जाती है।

ये सावधानी बरतें

- जिस मोबाइल में आपके बैंक की डिटेल अटैच है, उसमें पैसा कम ही रखें।

- फोन पर कोई बैंक किसी खाते की डिटेल नहीं मांगता। यदि कोई फोन करके ऐसी डिटेल मांगे तो सतर्क हो जाइए।

- किसी को भी अपने बैंक संबंधी ओटीपी, डिटेल, सीवीवी नंबर आदि की जानकारी न दें।

- मोबाइल-नेट बैकिंग के दौरान पासवर्ड को किसी के सामने न डालें।

- मोबाइल पर कोई साइट खोलते समय यदि कोई लिंक ब्लिंक करे तो उस पर क्लिक न करें।

- अब वाईफाई तकनीक के एटीएम कार्ड आए हुए हैं। इन कार्ड को अपनी ऊपर की जेब में ही रखें। पीछे की जेब में रखने पर आसानी से कोई भी वाईफाई के जरिए खाते से रकम निकासी कर सकता है।

जिले में ठगी की 41 शिकायतें

जिले में इस माह तक आनलाइन ठगी की 41 शिकायतें आई हैं। इनमें से 19 मामलों का पुलिस साइबर सेल की मदद से निस्तारण हो चुका है। कुछ खातों से रकम भी रिकवर की जा चुकी है। बाकी में जांच जारी है।

इनका कहना है

केबीसी, बैंक से लोन लेने तथा लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर रकम ठगी की शिकायतें आ रही हैं। समय पर शिकायत मिलने वाले मामलों में रकम रिकवर भी की जा चुकी है। ठगी के तुरंत बाद संबंधित थाने और पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल में लिखित शिकायत करें। सीएम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

- अनित कुमार, एसपी क्राइम

chat bot
आपका साथी