मकान पर कब्जे को लेकर एक घंटे तक बवाल

मकान पर कब्जे को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:15 AM (IST)
मकान पर कब्जे को लेकर  एक घंटे तक बवाल
मकान पर कब्जे को लेकर एक घंटे तक बवाल

मेरठ,जेएनएन। मकान पर कब्जे को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की। मकान में तोड़फोड़ करते हुए कार और बुलेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एक घंटे तक जमकर बवाल चला। पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजा। साथ ही आठ आरोपितों को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी भाई गुलफाम और आरिफ ने बताया कि उनके चचेरे भाई अनीश निवासी रोहटा का एक मकान खुशहाल कालोनी में है। करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने 49 लाख रुपये में सौदा तय किया था। 45 लाख रुपये दे चुके हैं। लाकडाउन की वजह से बैनामा नहीं हुआ था। बचे हुए रुपये तभी देने तय हुए थे। पांच माह से वह खुशहाल कालोनी के मकान में रह रहे है। इस दौरान मरम्मत आदि पर वह काफी रुपये भी खर्च कर चुके हैं। मंगलवार को गुलफाम और आरिफ की पत्नी घर में थी, जबकि बाहर से ताला लगा हुआ था। तभी अनीश अपने रिश्तेदारों और 20-25 युवकों के साथ पहुंचा और ताला तोड़कर घर में घुस गया। आरोप है कि महिलाओं से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। गाड़ी, बुलेट और एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर गुलफाम, आरिफ और उनके पिता रिटायर्ड फौजी निजामुद्दीन भी पहुंच गए। हमलावरों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों ने भी वीडियो बना ली थी। मारपीट में गुलफाम, उसका भाई, दोनों की पत्नी और पिता घायल हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आठ युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अनीश का कहना है कि आरोपित पक्ष ने उसके मकान पर कब्जा किया है। उन्होंने मकान नहीं बेचा। अब वह घर से नहीं निकल रहे।

chat bot
आपका साथी