एक सफाई, दर्जनों बीमारियों से बचाव

मेरठ जेएनएन। कोरोना काल में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ज्यादातर लोग भोजन से पहले हाथ धो रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 09:00 AM (IST)
एक सफाई, दर्जनों बीमारियों से बचाव
एक सफाई, दर्जनों बीमारियों से बचाव

मेरठ, जेएनएन। कोरोना काल में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ज्यादातर लोग भोजन से पहले हाथ धो रहे हैं। घरों और अस्पतालों में सफाई रखी जा रही है। इसका असर यह रहा कि टायफायड, पीलिया व पेट की बीमारियों में कमी आई है। बैक्टीरियल, फंगल एवं वायरल संक्रमण में भी नियंत्रण हुआ है। डाक्टरों ने बताया है कि स्वच्छता दर्जनों बीमारियों से बचाती है, जबकि कई बीमारियों को गंभीर बनने से रोक देती है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. वीके बिंद्रा का कहना है कि केंद्र सरकार का स्वच्छता मिशन बीमारियों के नियंत्रण में बेहद कारगर साबित हो रहा है। मच्छरजनित बीमारियों के सीजन में घरों की सफाई से लार्वा नष्ट होते हैं। कई अन्य प्रकार के घातक जीवाणु भी समाप्त हो जाते हैं। प्रदूषित खानपान और रहन-सहन से कई प्रकार के घातक बैक्टीरिया एवं फंगस भोजन में शामिल होकर संक्रमण की वजह बनते हैं। धूलकणों और मिट्टी में खेलने से बच्चों को बचाएं, इसमें भी बैक्टीरिया हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी