बागपत में कीटनाशक पदार्थ पीने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

बागपत के निबाली गांव निवासी शौकत मजदूरी करता है। रविवार अपराहन तीन बजे घर में खेलते समय उनके दो बेटे तीन वर्षीय अरमान व पांच वर्षीय समीर ने दीवार के आले से उतारकर कीटनाशक पदार्थ पी लिया। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 09:24 PM (IST)
बागपत में कीटनाशक पदार्थ पीने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर
बागपत में कीटनाशक पदार्थ पीने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

जागरण संवाददाता, बागपत : घर में खेलते समय दो मासूम भाइयों ने कीटनाशक पदार्थ पी लिया। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

निबाली गांव निवासी शौकत मजदूरी करता है। रविवार अपराहन तीन बजे घर में खेलते समय उनके दो बेटे तीन वर्षीय अरमान व पांच वर्षीय समीर ने दीवार के आले से उतारकर कीटनाशक पदार्थ पी लिया। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। समीर को कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी है। कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि स्वजन ने पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है।

पशुओं की जू मारने को लाए थे कीटनाशक

स्वजन ने पशुओं की जू मारने के लिए कीटनाशक पदार्थ लाकर सुरक्षित रूप से दीवार के आले में रख दिया था, ताकि बच्चे कीटनाशक पदार्थ तक न पहुंचे, लेकिन दोनों बच्चों ने लकड़ी से कीटनाशक पदार्थ की शीशी उतार ली।

chat bot
आपका साथी