लखनऊ खाद्य विभाग की टीम की जांच के बाद डीएम के आदेश पर मेरठ के तीन कोटेदारों पर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज

दो वर्ष पूर्व कुछ उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से यूनिट निरस्त कर दी गई थी। वही खरखोदा क्षेत्र के अलीपुर बिजौली नारेड़ा गांव के कोटेदारों ने निरस्त होने वाली यूनिट का राशन बाजार में कालाबाजारी के रूप में बेच दिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:08 PM (IST)
लखनऊ खाद्य विभाग की टीम की जांच के बाद डीएम के आदेश पर मेरठ के तीन कोटेदारों पर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज
मेरठ के तीन कोटेदारों पर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज।

मेरठ, जेएनएन। दो वर्ष पूर्व कुछ उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से यूनिट निरस्त कर दी गई थी। वही खरखोदा क्षेत्र के अलीपुर बिजौली नारेड़ा गांव के कोटेदारों ने निरस्त होने वाली यूनिट का राशन बाजार में कालाबाजारी के रूप में बेच दिया। मामले की लखनऊ खाद विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। टीम की जांच में मामला कालाबाजारी का निकला। गुरुवार को डीएम के आदेश पर खरखोदा थाने में बिजौली कोटेदार अनिल नारेड़ा के कोटेदार सुनील और अलीपुर के सुनील के खिलाफ कालाबाजारी शामिल गंभीर धाराओं में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। ऋषि पाल सिंह का कहना है कि डीएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी