Omicron Strain News: मेरठ में विदेश से आए 221 नए यात्री, सर्विलांस सेल पड़ताल कर जुटाएगा इनकी जानकारी

Omicron Strain News मेरठ में ओमिक्रोन को लेकर पूरी एहतियात बरतनी जा रही है। वहीं मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मेरठ में अब तक 670 यात्री आ चुके हैं जिसमें से 372 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:36 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:44 AM (IST)
Omicron Strain News: मेरठ में विदेश से आए 221 नए यात्री, सर्विलांस सेल पड़ताल कर जुटाएगा इनकी जानकारी
मेरठ में 24 नवंबर से अब तक 670 मरीज आ चुके।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Omicron Strain News मेरठ में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर सतर्कता के बीच विदेश से आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को 221 नए विदेशी यात्रियों की सूची मिलने के बाद सर्विलांस डिवीजन ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रशासन की टीम सभी यात्रियों को फोन पर उनके बारे में जानकारी जुटाएगी। वहीं मेरठ और आसपास के जिलों में ओमिक्रोन को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतनी जा रही है। बाहर के देशों के आने वाले यात्रियों पर निगाह रखी जा रही है। प्रशासन इस नए वायरस को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है।

जीनोम सिक्वेंसिंग होगी

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि अब तक 670 यात्री आ चुके हैं, जिसमें से 372 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब संक्रमित मिले सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करेगी। डा. अमित गर्ग ने बताया कि ओमिक्रोन कोरोना का नया वर्जन है, जिसमें 30 से ज्यादा बदलाव हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक यह वैरिएंट खतरनाक साबित नहीं हुआ है। मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और शारीरिक दूरी बनाकर रखना होगा।

तारीख विदेश से आने वालों की संख्या

तीन दिसंबर 109

चार दिसंबर 84

पांच दिसंबर 116

छह दिसंबर 00

सात दिसंबर 221

कुल 21323 ने लगवाया टीका, 11552 हुए पूर्ण प्रतिरक्षित

मेरठ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को जिले भर में चले कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में कुल 21323 लोगों ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि कुल टीका लगवाने वालों में से 9771 ने पहली डोज ली, जबकि 11552 लोगों ने दूसरी बूस्टर डोज लगवाकर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित हुए। वहीं, बुधवार को भी 75 हजार टीके लगाने के लक्ष्य के साथ टीकाकरण होगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए जिले भर में 183 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। कुल लक्ष्य में से कोविशील्ड की 52535 व कोवैक्सीन की 22465 डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। 

chat bot
आपका साथी