Omicron Strain News: मेरठ में विदेश से आए 116 नए यात्रियों ने बढ़ाई धड़कन, स्‍वास्‍थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

Omicron Strain News मेरठ में रविवार तक जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 नवंबर के बाद कुल 449 यात्री विदेश से मेरठ आए हैं। 80 और यात्रियों की सैंपलिंग कर ली गई। 30 यात्री दूसरे जिलों के निकले भेजी गई रिपोर्ट। विशेष सावधानी बरती जा रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:49 PM (IST)
Omicron Strain News: मेरठ में विदेश से आए 116 नए यात्रियों ने बढ़ाई धड़कन, स्‍वास्‍थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
अब तक 449 यात्री विदेश से पहुंच चुके हैं मेरठ।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Omicron Strain News कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ी हुई है। प्रदेश सरकार ने विदेश से मेरठ पहुंचने वाले 116 नए यात्रियों की सूची भेज दी है, जिसमें कई यात्री ऐसे देशों से आए हैं, जहां कोरोना का नया वैरिएंट संक्रमित हो चुका है। उधर, रविवार तक जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 नवंबर के बाद कुल 449 यात्री विदेश से मेरठ आए हैं। 80 और यात्रियों की सैंपलिंग कर ली गई। ओमिक्रोन के बढ़ते मामले में बीच मेरठ में स्‍वास्थ्‍य विभाग कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है। विशेष सावधानी रखी जा रही है। विदेश से आने यात्रियों को लेकर मेरठ में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।

इन देशों से लौटे यात्री

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग अब तक पांच सूची भेज चुका है। ज्यादा यात्री खाड़ी देशों से होकर आए हैं। लेकिन यूएसए, इंग्लैंड, फ्रांस, कनाडा, इटली, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका से लौटने वालों की भी बड़ी तादाद है। संक्रमित देशों से आने वालों पर विशेष नजर है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों की सैंपलिंग करवा रहा है।

तत्काल आइसोलेट किया जाएगा

डा. तालियान ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने वालों में ज्यादा लक्षण नहीं उभरते हैं, ऐसे में लक्षण रहित मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है। संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को तत्काल आइसोलेट किया जाएगा। फिलहाल मेडिकल कालेज व सुभारती में 20-20 बेडों के ओमिक्रोन वार्ड बना दिए गए हैं। करीब तीन हजार आइसोलेशन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं और 29 आक्सीजन प्लांटों की फिटनेस जांच ली गई है।

30 यात्रियों का पता मेरठ का, रहते कहीं और हैं

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि विदेश से आने वालों में से 30 यात्रियों के पासपोर्ट पर मेरठ का पता दिया गया है, लेकिन अब वे दूसरे जिलों में रह रहे हैं। इसकी जानकारी संबंधित जिलों को भेज दी गई है। 

chat bot
आपका साथी