ओलंपिक कोर ग्रुप शूटर्स कैंप में मेरठ के तीन निशानेबाज

स्पो‌र्ट्स अथारिटी आफ इंडिया और नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया ने ओलंपिक कोर ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों का राष्ट्रीय कैंप शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST)
ओलंपिक कोर ग्रुप शूटर्स कैंप में मेरठ के तीन निशानेबाज
ओलंपिक कोर ग्रुप शूटर्स कैंप में मेरठ के तीन निशानेबाज

मेरठ, जेएनएन। स्पो‌र्ट्स अथारिटी आफ इंडिया और नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया ने ओलंपिक कोर ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों का राष्ट्रीय कैंप शुरू कर दिया है। यह कैंप दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिग रेंज पर चल रहा है। इसमें देशभर के 32 शूटर्स में मेरठ के शहजर रिजवी, शिराज शेख और सौरभ चौधरी शामिल हैं। इनमें 18 पुरुष और 14 महिला शूटर्स हैं, जिनमें सौरभ चौधरी सहित 15 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके शूटर भी शामिल हैं। पहले चरण का कैंप 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जो 10 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद एक सप्ताह का आराम देने के बाद दूसरे चरण की कैंप ट्रेनिग 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी। कोरोना के माहौल में कैंप के नियमों को काफी सख्त बनाया गया है। अनिवार्य रूप से कैंप से पहले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई। सभी निशानेबाजों को 15 से 22 अक्टूबर तक ताज विवांता होटल में क्वारंटाइन रखा गया। कैंप में शामिल होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराने और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही कैंप में शामिल किया गया। सभी शूटर्स को सुरक्षित रखते हुए कैंप कराने में साई की ओर से करीब 1.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों, कोच व अन्य पदाधिकारियों को वायरस से सुरक्षित रखने वाले बायो बबल में रखा जाएगा। इस कैंप के आयोजन के साथ ही नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से सीनियर व जूनियर नेशनल शूटिग प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। कैंप में शामिल शूटर शहजर रिजवी के अनुसार कैंप के पहले और इसके दौरान हर तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी