Fight Against Corona: डरना कैसा.. इन्सुलिन लेने वाली अम्मा ने भी कोरोना को हरा दिया, 14 दिन में रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना से डरना क्‍यों है। मुल्तान नगर की 58 साल की महिला की जांच रिपोर्ट 14 दिन में कोरोना निगेटिव हो गईं जो चिकित्सकों के लिए भी एक उदाहरण बन गई ।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:23 AM (IST)
Fight Against Corona: डरना कैसा.. इन्सुलिन लेने वाली अम्मा ने भी कोरोना को हरा दिया, 14 दिन में रिपोर्ट निगेटिव
Fight Against Corona: डरना कैसा.. इन्सुलिन लेने वाली अम्मा ने भी कोरोना को हरा दिया, 14 दिन में रिपोर्ट निगेटिव

मेरठ, जेएनएन। Figth Against Corona देखो, इन्सुलिन पर चल रही शुगर पुरानी मरीज अम्मा ने भी कोरोना हरा दिया, और आप लोग इस बीमारी से डरते हो। कुछ इस अंदाज में एक जूनियर डॉक्टर ने दूसरे मरीजों का मनोबल बढ़ाया। मुल्तान नगर की 58 साल की महिला की जांच रिपोर्ट 14 दिन में कोरोना निगेटिव हो गईं, जो चिकित्सकों के लिए भी एक उदाहरण बन गई । शनिवार को वार्ड से मेरठ के पांच मरीजों समेत कुल सात मरीज डिस्चार्ज हुए।

मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ सुधीर राठी ने बताया कि शनिवार को साथ मरीज कोरोना नेगेटिव हो गए, जिसमें कई ऐसे हैं, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। ये बहुत राहत की बात है। बुढ़ाना गेट के 62 साल के मरीज भी नेगेटिव पाए गए, जिनमें कई अन्य बीमारियों की वजह स्व उन्हें रिस्क जोन में माना जा रहा था। उनकी तबियत बिगडऩे के बाद भी ठीक हो गयी। तीन अन्य मरीज भी को-मॉर्बिड वाले थे, जिन्होंने तेजी को कोरोना को मात दी। वहीं, दूसरी ओर छह मई से भर्ती जवान मरीज चार बार पॉजिटिव आने का बाद शनिवार को नेगेटिव आया।

एक एडवोकेट नौ मई से भर्ती थे, जिनका परिवार पहले ही निगेटिव आकर डिस्चार्ज हो चुका है, वो भी शनिवार को नेगेटिव आये। प्राचार्य डॉ एस के गर्ग ने बताया कि शांत और एकाग्रचित्त रहकर इलाज कराने वाले जल्द ठीक हो रहे हैं, जबकि चिंता और डर में रहने वालों में वायरस ज्यादा दिनों तक टिकता नजर आया है। कहा कि मरीज खूब नींद लें तो तेजी से रिकवरी होगी। शनिवार को वार्ड से सात मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि पांच भर्ती हुए। अब वार्ड में कुल 41 मरीज हैं। 

chat bot
आपका साथी