एलएलबी में आज भर जमा होंगे आफर लेटर

छात्र-छात्राओं को एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने आखिरी मौका दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 07:40 PM (IST)
एलएलबी में आज भर जमा होंगे आफर लेटर
एलएलबी में आज भर जमा होंगे आफर लेटर

मेरठ, जेएनएन। छात्र-छात्राओं को एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने आखिरी मौका दिया है। विवि से जुड़े कालेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 15 मार्च तक छात्र आफर लेटर डाउनलोड कर जमा करा सकेंगे।

एलएलबी में प्रवेश के लिए पूर्व में जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, वे अपने आफर लेटर डाउनलोड करके कालेजों में जमा कराएंगे। विवि की ओर से 14 और 15 मार्च का समय दिया गया था। 14 मार्च को रविवार होने के बाद भी कई निजी कालेजों ने एलएलबी के आफर लेटर जमा कराए। सोमवार को भी कालेजों में आफर लेटर जमा किए जाएंगे। कालेज आफर लेटर के अनुसार खाली सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट बनाएंगे। इस मेरिट से 16 मार्च तक छात्र-छात्राएं प्रवेश करा सकते हैं। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। विवि की प्रवेश प्रक्रिया में यह पहली बार है जब एलएलबी में मार्च तक प्रवेश लिए जा रहे हैं।

जिले में 497 सीट रिक्त

मेरठ जिले में एलएलबी में करीब 1800 सीट हैं, जिसमें प्रवेश के लिए 9631 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। कई मेरिट और ओपन मेरिट के बाद भी अभी तक मेरठ जिले में ही 497 सीटों पर प्रवेश नहीं हो पाया है। इसमें निजी कालेजों में अधिक सीटें रिक्त हैं। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की संख्या होने के बाद भी यह स्थिति रही है। मेरठ जिले के अलावा अन्य जिलों में भी एलएलबी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आखिरी ओपन मेरिट से कालेजों की प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाए। एलएलएम में भी खाली हैं सीटें

एलएलएम में भी काफी कालेजों में सीटें रिक्त हैं, लेकिन एलएलएम की प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई। एलएलबी में प्रवेश की प्रक्रिया खुलने पर कालेज एलएलएम में भी प्रवेश के लिए एक मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे सीटें भर सकें। मेरठ और सहारनपुर में एलएलएम में करीब 700 सीट हैं, इसमें 550 सीटों पर प्रवेश हो चुका है, करीब 150 सीट रिक्त हैं। इसमें हर कालेज में कुछ सीट रिक्त है। एलएलएम में कुल सीटें

जिला सीट

बागपत 20

बुलंदशहर 100

गाजियाबाद 120

मेरठ 380

मुजफ्फरनगर 60

सहारनपुर 20

chat bot
आपका साथी