पेंशनर्स के लिए गुड न्‍यूज: जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब आनलाइन सुविधा, यह है प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेंशनर्स के लिए अब आनलाइन जीवन प्रमाणपत्र भेजने की सुविधा शुरू की गई है। पेंशनर्स जन सुविधा केंद्र साइबर कैफे अथवा अपने डिवाइस से जीवन प्रमाण पत्र भेज सकेंगे। कोषागार से पेंशन लेने वाले सभी पेशनर पारिवारिक पेंशनर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 10:54 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 10:54 AM (IST)
पेंशनर्स के लिए गुड न्‍यूज: जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब आनलाइन सुविधा, यह है प्रक्रिया
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन सुविधा।

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेंशनर्स के लिए अब आनलाइन जीवन प्रमाणपत्र भेजने की सुविधा शुरू की गई है। पेंशनर्स जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे अथवा अपने डिवाइस से जीवन प्रमाण पत्र भेज सकेंगे।

इस तरह करें आवेदन

मुख्य कोषाधिकारी सत्येंद्र सागर ने बताया कि कोषागार से पेंशन लेने वाले सभी पेशनर, पारिवारिक पेंशनर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिन पेशनरों के जीवित प्रमाणपत्र की अवधि नवंबर व दिसंबर में समाप्त हो रही है, वे प्रमाणपत्रों के लिए आनलाइन जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटजीवनप्रमाणडाटजीओवीडाटइन पर आवेदन करते हुए जीवन प्रमाण पत्र भेजे। इसके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर-ओटीपी,पेंशनर्स नाम, टाइप आफ पेंशन-सर्विस-फैमिली, सेंशन आथरिटी-राज्य सरकार उत्तर प्रदेश, वितरण एजेंसी-उत्तर प्रदेश ट्रेजरी-सब ट्रेजरी, ट्रेजरी-एजेंसी-सहारनपुर, पीपीओ नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बायोमीट्रिक इंमप्रेशन का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे अथवा अपने डिवाइस से भेजा जा सकता है। पेंशनर को कोषागार में आने की आवश्यकता नही है।

chat bot
आपका साथी