कुख्यात अंकित बाबा को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या में था फरार

बागपत खैला गांव निवासी अंकित उर्फ बाबा पुत्र विक्रम चांदीनगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 में वह जरायम की दुनिया में आया था।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:00 AM (IST)
कुख्यात अंकित बाबा को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या में था फरार
कुख्यात अंकित बाबा को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या में था फरार

बागपत, जेएनएन। मोस्टवांटेड अंकित उर्फ बाबा को दिल्ली की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बार फिर बागपत पुलिस देखती रह गई। 

खैला गांव निवासी अंकित उर्फ बाबा पुत्र विक्रम, चांदीनगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 में वह जरायम की दुनिया में आया था। हत्या का पहला मुकदमा इसी साल उसके खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुआ था। बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली के थानों में भी 12 मुकदमे दर्ज है। इनमें छह हत्याओं के केस है। सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झज्जर क्षेत्र से अंकित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहले स्पेशल सेल ने ही अंकित के साथी विक्की उर्फ पहलवान को भी गिरफ्तार किया था। चांदीनगर थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

विनोद की हत्या से सुर्खियों में आया था अंकित

खैला गांव के पूर्व प्रधान राजे के बेटे विनोद की जुलाई 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विनोद ग्राम प्रधान के पद का चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने दावा किया था कि चुनाव में रास्ते से हटाने के लिए अंकित ने विनोद की हत्या की है। इस घटना के बाद अंकित सुर्खियों में आया था।

बड़े अपराधियों को पकडऩे में फिसड्डी है बागपत पुलिस

बागपत पुलिस इक्का-दुक्का बड़े अपराधियों को ही पकड़ पाई है। ज्यादातर कुख्यात अपराधियों को दूसरे जनपदों की पुलिस ही गिरफ्तार करती है। दस लाख के इनामी रहे अमित उर्फ भूरा को पंजाब की पटियाला पुलिस ने पकड़ा था। कुख्यात सुक्रमपाल उर्फ भगत को मुजफ्फरनगर पुलिस व विक्की उर्फ विक्रांत को गाजियाबाद पुलिस पकड़ चुकी है।

chat bot
आपका साथी