बागपत के खैला गांव में कुख्यात अंकित का अंतिम संस्कार, तिहाड़ जेल में हुई थी हत्या

मंगलवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल की बैरक में ग्राम खैला निवासी अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई। स्वजन जेल पहुंचे और जेल स्टाफ पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। गुरुवार को अंकित का अंतिम संस्‍कार बागपत में किया गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:10 AM (IST)
बागपत के खैला गांव में कुख्यात अंकित का अंतिम संस्कार, तिहाड़ जेल में हुई थी हत्या
कुख्यात अंकित गुर्जर गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

बागपत, जागरण संवाददाता। कुख्यात अंकित गुर्जर उर्फ बाबा का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम बागपत के चांदीनगर के खैला गांव में पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में ग्राम खैला निवासी अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई।

हत्या करने का आरोप

स्वजन जेल पहुंचे और जेल स्टाफ पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अंकित के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। शाम को स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी