निर्माण सामग्री सड़क पर, कार्रवाई में खानापूर्ति

वायु प्रदूषण रोकने के लिए शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बिल्डिंग मैटेरियल पड़ा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:45 AM (IST)
निर्माण सामग्री सड़क पर, कार्रवाई में खानापूर्ति
निर्माण सामग्री सड़क पर, कार्रवाई में खानापूर्ति

मेरठ, जेएनएन। वायु प्रदूषण रोकने के लिए शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बिल्डिंग मैटेरियल पड़ा हुआ है। न इसे नियमानुसार ढककर रखा जा रहा है, न ही सीएंडडी वेस्ट को उठाने के लिए नगर निगम में लोग फोन कर रहे हैं। नगर निगम की टीमें भी दो-चार हजार का जुर्माना कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर रही हैं। इससे वायु प्रदूषण की स्थिति नियंत्रित होनी संभव नहीं है। शहर में ट्रांसपोर्ट नगर में रेत, मोरंग, गिट्टी आदि का ढेर लगा हुआ है। पिलोखड़ी से कमेले वाले पुल के बीच सड़क पर जगह-जगह निर्माण सामग्री रखी हुई है। पल्लवपुरम में डिवाइडर रोड और उसके संपर्क मार्गो पर कई स्थानों पर बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर पड़ा हुआ है। नियमों का पालन कहीं नहीं हो रहा है। बागपत रोड का हाल भी यही है। कंकरखेड़ा क्षेत्र में भी स्थिति कमोबेश यही है। निर्माण सामग्री बिना ढके परिवहन की जा रही है। लेकिन निर्माण विभाग की कार्रवाई सिफर है। केवल फतेहउल्लापुर और नौचंदी क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। अभी तक कुल 15 स्थानों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम दो हजार रुपये तक की कार्रवाई नगर निगम ने की है। जबकि नगर आयुक्त ने डेढ़ माह पूर्व सीएंडडी वेस्ट अर्थात निर्माण सामग्री या मकानों से निकली टूट-फूट सार्वजनिक स्थल पर डालने पर 50000 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया था। निर्माण सामग्री को लोग अपनी निजी भूमि पर ढककर रखेंगे। यह भी निर्देश हैं। मकानों की टूट-फूट लोगों को सड़क पर नहीं फेंकनी है। सूचना पर नगर निगम 500 रुपये प्रति टन लेकर सीएंडडी वेस्ट कलेक्ट करेगा। लेकिन अभी तक शहर से एक भी व्यक्ति ने संपर्क नहीं किया है।

इन्होंने कहा..

निर्माण सामग्री को लेकर बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सोमवार से शहर में कार्रवाई तेज की जाएगी।

-यशवंत कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम।

chat bot
आपका साथी