Hotspot: कोणार्क कालोनी समेत नौ नए हॉटस्पॉट, शहर के 16 क्षेत्रों में संक्रमण खत्‍म, बने ग्रीनजोन Meerut News

Hotspot जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मरीज मिले। इनमें नौ मरीज नए स्थानों के थे। लिहाजा इन स्थानों को नया हॉटस्पॉट घोषित करके सील किया जा रहा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:41 AM (IST)
Hotspot: कोणार्क कालोनी समेत नौ नए हॉटस्पॉट, शहर के 16 क्षेत्रों में संक्रमण खत्‍म, बने ग्रीनजोन Meerut News
Hotspot: कोणार्क कालोनी समेत नौ नए हॉटस्पॉट, शहर के 16 क्षेत्रों में संक्रमण खत्‍म, बने ग्रीनजोन Meerut News

मेरठ,जेएनएन। Hotspot जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मरीज मिले। इनमें नौ मरीज नए स्थानों के थे। लिहाजा इन स्थानों को नया हॉटस्पॉट घोषित करके सील किया जा रहा है। रुड़की रोड स्थित पॉश कालोनी कोणार्क में एक बार से फिर से संक्रमण ने पांव पसारा है। वहीं, संक्रमण मुक्त हो जाने पर सोमवार को 16 स्थानों को ग्रीन जोन घोषित करते हुए वहां लगी सील को हटाने का आदेश डीएम ने जारी कर दिया। सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से देर रात जारी की गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक माधवपुरम सेक्टर 03, गली नंबर 3 मुल्तान नगर भोला रोड, शिव शंकर पुरी मेट्रो प्लाजा के पास, कोणार्क कालोनी रुड़की रोड, मोहल्ला सोनारपुरा पूर्वा अहिरान स्कूल के सामने बुढ़ाना गेट, मटौर बिजलीघर, गांव दादरी रुड़की रोड, गांव छुर तथा गांव दूधली में कोराना संक्रमण के केस मिले हैं। इन सभी स्थानों को नया हॉटस्पॉट बनाने के आदेश रात में जारी कर दिए गए।

वहीं, डीएम अनिल ढींगरा ने सोमवार को 16 स्थानों को ग्रीन जोन घोषित करते हुए वहां लगी सील को हटाने का आदेश जारी कर दिया। सीलमुक्त किए गए क्षेत्रों में गली नंबर 29 कासमपुर, भोपाल विहार मेडिकल कालेज के सामने, गांधीनगर गली नंबर 3 जेल चुंगी के पास, सुभाष नगर गली नंबर 8, रोशनपुर डौरली रुड़की रोड, ए-ब्लाक गंगानगर, शास्त्री की कोठी के पीछे ब्रह्मपुरी, जवाहर क्वार्टर बेगमपुल के पास, फूलबाग कालोनी, एल ब्लाक शास्त्रीनगर, निकट रामा फ्लोर रोडवेज के पीछे, गांव भदौड़ा, गांव कलीना, वार्ड एक किठौर तथा गांव कबट्टा खरखौदा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी