मुजफ्फरनगर में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को सड़कों पर उतरी पुलिस, बिना वजह घूमने वालाेेंं को दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात को ही नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला कर लिया था। शनिवार रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हुआ तो पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर गई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:35 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को सड़कों पर उतरी पुलिस, बिना वजह घूमने वालाेेंं को दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को सड़कों पर उतरी पुलिस

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई है। इसके चलते शनिवार से जनपद में लगे नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया गया। नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर गई। पुलिस ने बाजार में गश्त कर नाइट कर्फ्यू का हवाला देते हुए दुकानें बंद कराई।

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण 

जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को जनपद में सबसे ज्यादा 167 कोरोना संक्रमित पाए गए। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात को ही नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला कर लिया था। शनिवार रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हुआ तो पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर गई। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने भगत सिंह रोड, शामली रोड, रूड़की रोड, मीनाक्षी चौक पर खुल रही दुकानें बंद कराई। इसके अलावा सिविल लाइन इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह ने फोर्स के साथ सदर बाजार, प्रकाश चौक, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, कच्ची सड़क समेत अन्य स्थानों पर दुकानों को बंद कराया। टाउन हॉल के सामने खड़े ठेले वालों को नाइट कर्फ्यू का हवाला देकर घर भेजा। इसके अलावा नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने नई मंडी बाजार, बिंदल बाजार, जानसठ रोड, भोपा रोड समेत अन्य बाजारों में गश्त कर दुकानें बंद कराई। नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी कुछ बाइक सवार बिना वजह सड़कों पर कई लोग घूम रहे थे। पुलिस ने ऐसे बाइक सवारों को जमकर हड़काया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। देर रात तक शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मुस्तैद रही।

chat bot
आपका साथी