स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : मेरठ में एक बार फिर शुरू हुई रात्रिकालीन सफाई, कोरोना के कारण हुई थी बंद

इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की प्रतिस्पर्धा चल रही है। मेरठ में मार्च के पहले सप्ताह में सर्वेक्षण होना है। इसे देखते हुए रात्रिकालीन सफाई शुरू हो गई है। पिछले साल भी रात में सफाई शुरू हुई थी लेकिन कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:41 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : मेरठ में एक बार फिर शुरू हुई रात्रिकालीन सफाई, कोरोना के कारण हुई थी बंद
मेरठ में शुरू हुआ रात्रिकालीन सफाई का कार्य

मेरठ, जेएनएन। नगर निगम ने रात्रिकालीन सफाई का कार्य एक बार फिर शुरू करा दिया है।  दावा किया जा रहा है कि रात्रिकालीन सफाई के दौरान बाजार वाले क्षेत्रों की सफाई प्राथमिकता में की जाएगी।

दरअसल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसकी गाइडलाइन में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था परखी जाएगी। नगर निगम ने सर्वेक्षण के लिए यह दावा भी किया है। जिसे देखते हुए नगर आयुक्त मनीष बंसल ने रात्रिकालीन सफाई शुरू करा दी है। मार्च के पहले सप्ताह में सर्वेक्षण होना है। बुधवार को वार्ड 29 सुभाष नगर से रात्रिकालीन सफाई शुरू हुई। मालूम हो कि पिछले साल तत्‍कालीन नगर आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया ने रात्रिकालीन सफाई शुरू कराई थी, लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के साथ यह अभियान बंद हो गया था। लगभग साल भर बाद सफाई फिर शुरू हुई है।

chat bot
आपका साथी