सीसीएसयू के छात्र अब चार जनवरी तक भर सकते हैं बैक परीक्षा फार्म

चौधरी चरण सिंह विवि ने बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब चार जनवरी तक आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। विवि की ओर से 21 दिसंबर से परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 09:19 PM (IST)
सीसीएसयू के छात्र अब चार जनवरी तक भर सकते हैं बैक परीक्षा फार्म
सीसीएसयू के छात्र अब चार जनवरी तक भर सकते हैं बैक परीक्षा फार्म

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि ने बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब चार जनवरी तक आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। विवि की ओर से 21 दिसंबर से परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। वहीं पांच जनवरी तक कालेजों में फार्म जमा किए जाएंगे। कालेज छह जनवरी तक फार्म को विश्वविद्यालय में जमा कराएंगे। वैश्विक महामारी कोविड की वजह से स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराई गई थी। इस दौरान कुछ छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, जबकि कुछ छात्र परीक्षा में फेल हो गए थे। ऐसे सभी छात्रों को स्पेशल बैक परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। इसके लिए फार्म भरे जा रहे हैं। कोविड की वजह से जिन छात्रों की परीक्षा नहीं हुई थी, उन्हें परीक्षा फार्म भरने की जरूरत नहीं है। वह अपने प्रवेश पत्र को दोबारा डाउनलोड कर सकेंगे। स्नातक स्तर पर बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स संस्थागत, बीए, बीकाम व्यक्तिगत केवल थर्ड ईयर, परास्नातक स्तर पर एमए, एमकाम व्यक्तिगत केवल अंतिम वर्ष, एलएलबी अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी बैक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भी चार तक भरें बैक के फार्म : सीसीएसयू व कालेजों में संचालित सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित सेमेस्टर आधारित कोर्स में भी बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। चार जनवरी तक बैक के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। पांच तक कालेजों में छात्र अपने फार्म जमा कराएंगे। जिन कोर्स के छात्र बैक परीक्षा फार्म भरेंगे, उसमें बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी पांच वर्षीय, बीजेएमसी, बीवाक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीइएस, एमजेएमसी,बीबीइ, एमटेक, एमएड आदि अंतिम सेमेस्टर के छात्र फार्म भर सकते हैं। इसके साथ ही बीएबीएड, बीपीटी, बीएमएलटी, बीएमएलटी, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमलिब, एमपीइ, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिग, बीपीएड आदि पाठ्यक्रमों में बैक परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी