आरडब्ल्यूए के चुनाव के लिए दो दिन में तैयार होगी मतदाता सूची

बिजली बंबा बाइपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन रेजीडेंसी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव जल्द ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:07 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:07 AM (IST)
आरडब्ल्यूए के चुनाव के लिए दो दिन में तैयार होगी मतदाता सूची
आरडब्ल्यूए के चुनाव के लिए दो दिन में तैयार होगी मतदाता सूची

मेरठ, जेएनएन। बिजली बंबा बाइपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन रेजीडेंसी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा गठित निर्वाचन समिति ने बुधवार को अंतिम दिन नए सदस्यों के फार्म जमा कर जांच कार्य शुरू किया। अब दो दिन में जांच के बाद सूची तैयार कर ली जाएगी। उधर, दूसरे पक्ष ने बेवजह बैर रखकर सोसाइटी वासियों को बरगलाने का आरोप लगाया है।

सुपरटेक पामग्रीन रेजीडेंसी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर पिछले दिनों डिप्टी रजिस्ट्रार ने निर्वाचन समिति का गठन किया था। कमेटी ने बुधवार को नए सदस्य बनाने के अंतिम दिन फार्म जमा करने के बाद मतदाता सूची तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। दो दिनों में मतदाता सूची तैयार कर चस्पा की जाएगी। उधर, डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा भंग की गई समिति के अध्यक्ष डा. शिरोमणि शर्मा ने सोसाइटी वासियों को संदेश जारी कर भ्रम में न आने के लिए सतर्क किया है। शिरोमणि शर्मा ने बताया कि बेवजह बैर रखने वाले कुछ लोग फ्लैट स्वामियों में भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं। जबकि कोर्ट तीन बार इस संबंध में आदेश जारी कर चुका है। उधर, निर्वाचन समिति के संयोजक मनोज बंसल ने बताया कि निर्देशानुसार सोसाइटी में रहने वालों का सत्यापन कर नए सदस्य बनाए गए हैं। अब मतदाता सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही सूची को चस्पा कर डिप्टी रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा। बता दें कि बिजली बंबा बाइपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन रेजीडेंसी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा गठित निर्वाचन समिति ने बुधवार को अंतिम दिन नए सदस्यों के फार्म जमा कर जांच कार्य शुरू किया।

chat bot
आपका साथी