सहारनपुर के नए एसएसपी आकाश तोमर ने संभाला चार्ज, मूल रूप से अलीगढ़ जिले के हैं निवासी, बुलंदशहर में बीता है बचपन

सहारनपुर के नए एसएसपी आकाश तोमर के लिए सहारनपुर में नशा तस्करी को रोकना बड़ी चुनौती होगा। आईपीएस आकाश तोमर वैसे तो मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनका बचपन बुलंदशहर में बीता है।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:59 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:59 AM (IST)
सहारनपुर के नए एसएसपी आकाश तोमर ने संभाला चार्ज, मूल रूप से अलीगढ़ जिले के हैं निवासी, बुलंदशहर में बीता है बचपन
सहारनपुर के नए एसएसपी आकाश तोमर ने संभाला चार्ज

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। लखनऊ डीजीपी कार्यालय में तैनात आईपीएस आकाश तोमर को सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। बुधवार सुबह उन्होंने चार्ज ले लिया है। इससे पहले सहारनपुर एसएसपी डा. एस चनप्पा का तबादला लखनऊ वीआईपी सुरक्षा में किया गया है। 

नशा तस्करी रोकना होगी बड़ी चुनौती   

नए एसएसपी आकाश तोमर के लिए सहारनपुर में नशा तस्करी को रोकना बड़ी चुनौती होगा। आईपीएस आकाश तोमर वैसे तो मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उनका बचपन बुलंदशहर में बीता है। ऐसे में वह पश्चिम उत्‍तर प्रदेश को अच्छी तरह से समझते हैं। बुधवार को चार्ज लेते हुए एसएसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल की रहेगी। एसएसपी का कहना है कि यह उनकी जानकारी में है कि सहारनपुर में नशे का बड़ा कारोबार होता है। इसलिए वह नशे की कमर जरूर तोड़ेंगे। एक रणनीति के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी